नक्सल सरेंडर पर बैज बोले-सरकार के साथ क्या डील हुई

रायपुर, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सरेंडर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार को घेरा है। बैज ने कहा कि कहा कि नक्सलियों के लगातार हो रहे आत्मसमर्पण के पीछे कहीं कोई बड़ी साजिश तो नहीं है। क्या सरकार झीरम 2 की तैयारी में है। सरकार और नक्सलियों के बीच आखिर कौन-सी शांति वार्ता हुई है?

दीपक बैज ने कहा कि नक्सलियों के सरेंडर की खबरें लगातार आ रही हैं, लेकिन इसके पीछे सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सभी ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। 200 नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे थे, तब CM और डिप्टी CM दोनों मौजूद थे, फिर वे मौके पर क्यों नहीं पहुंचे। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिकता क्यों निभाई गई?

वहीं बैज के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, कांग्रेस हमेशा देश तोड़ने वालों के साथ नजर आती है। प्रधानमंत्री ने जो बात कही है, वो कांग्रेसियों के समझ में आने वाली नहीं है। नक्सलियों को पांच साल तक कांग्रेस सरकार ने पाला-पोसा है। देश तोड़ने वालों के साथ इनका रिश्ता जगजाहिर है।

सरेंडर के दौरान CM, डिप्टी CM क्यों नहीं पहुंचे- दीपक बैज

दीपक बैज ने कहा कि जब जगदलपुर में 210 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, तब मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री वहीं मौजूद थे। वे जगदलपुर पहुंचे जरूर, लेकिन डेढ़ घंटे तक दंतेश्वरी एयरपोर्ट के एक बंद कमरे में चर्चा करते रहे। सवाल यह है कि जब वे शहर में थे, तो सरेंडर स्थल पर क्यों नहीं गए।

नक्सली नेता रूपेश को मीडिया के सामने क्यों नहीं लाया गया- दीपक बैज

बैज ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सरेंडर हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री और मंत्री मौके पर नहीं पहुंचे। इसके बाद उन्होंने केवल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और वापस लौट आए।

नक्सली नेता रूपेश उर्फ अभय को अब तक मीडिया के सामने क्यों नहीं लाया गया, जबकि स्थानीय मीडिया इस पर सवाल उठा रही है।

Spread the love