मोहला। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के मार्गदर्शन में रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा विशेष साप्ताहिक आयोजन का शुभारंभ किया गया। यह विशेष सप्ताह 12 से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
विशेष सप्ताह के अंतर्गत 15 दिसंबर को वर्ल्ड साइन लैंग्वेज डे के अवसर पर जिला मुख्यालय मोहला स्थित शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विद्यार्थियों को साइन लैंग्वेज डे की जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को साइन लैंग्वेज के अल्फाबेट्स सिखाए गए, जिससे वे श्रवण बाधित दिव्यांगजनों के साथ सहज रूप से संवाद स्थापित कर सकें। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में संवेदनशीलता एवं सामाजिक समावेशन की भावना विकसित करना रहा।
विशेष साप्ताहिक आयोजन के पांचवें दिन 16 दिसंबर को समाज कल्याण विभाग द्वारा अंबागढ़ चौकी में कार्यक्रम आयोजित कर 120 वरिष्ठ नागरिकों एवं श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर लाभार्थियों को वॉकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र एवं वॉकर प्रदान कर श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। सहायक उपकरण प्राप्त कर वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उनकी दैनिक दिनचर्या अधिक सहज एवं सरल होगी। उन्होंने इस पहल के लिए शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।