दयोदय एक्सप्रेस की एक ट्रिप आंशिक निरस्त:यात्रियों को रूट और स्टेशन बदलने पर देना होगा ध्यान

भोपाल, पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल की दयोदय एक्सप्रेस की एक ट्रिप अधोसंरचनात्मक कार्य के कारण प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में अजमेर जंक्शन–मदार जंक्शन रेलखण्ड पर लेवल क्रॉसिंग क्रमांक 44 पर एलएचएस कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक अवधि के दौरान रेल यातायात प्रभावित होगा, जिसका सीधा असर गुना होकर चलने वाली दयोदय एक्सप्रेस पर पड़ेगा।

रेलवे ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थाई ठहराव की व्यवस्था भी की गई है, लेकिन यात्रियों को अपने यात्रा कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करना होगा।

आंशिक निरस्त ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 12181 – जबलपुर–अजमेर दयोदय एक्सप्रेसयह ट्रेन 11 दिसंबर 2025 को अपने निर्धारित गंतव्य अजमेर के बजाय दौराई स्टेशन तक चलेगी।
  • मदार जंक्शन–अजमेर के बीच यह सेवा आंशिक निरस्त रहेगी।
  • मदार जंक्शन पर अस्थाई ठहराव: आगमन 13:35 बजे, प्रस्थान 13:40 बजे।
  • . गाड़ी संख्या 12182 – अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेसयह ट्रेन 12 दिसंबर 2025 को अजमेर की जगह दौराई स्टेशन से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी।
  • अजमेर–मदार जंक्शन खंड पर यह सेवा आंशिक निरस्त रहेगी।
  • मदार जंक्शन पर अस्थाई ठहराव: आगमन 15:25 बजे, प्रस्थान 15:30 बजे।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की अद्यतन स्थिति, रूट और ठहराव की जानकारी के लिए NTES मोबाइल ऐप या भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी अवश्य चेक करें, ताकि किसी भी असुविधा से बच सकें।

Spread the love