अब गोल्ड-सिल्वर, निफ्टी 250 में भी लगेगा पेंशन फंड का पैसा, PFRDA ने बढ़ाया निवेश का दायरा

नई दिल्ली: नैशनल पेंशन सिस्टम के तहत पेंशन फंड्स गोल्ड और सिल्चर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स, REIT और ऑल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स में निवेश कर सकेंगे। ये फंड मार्केट कैप के हिसाब से निफ्टी 250 शेयरों में भी निवेश कर सकेंगे। अभी ये निफ्टी 200 स्टॉक्स में निवेश कर सकते थे। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने यह इजाजत दी है। सर्कुलर के मुताबिक, टॉप 250 शेयरों में निवेश पेंशन फंड के कुल कॉरपस के 25% से ज्यादा नहीं हो सकता

  1. किसे रखा गया है?
    रिटेल और HNI इनवेस्टर्स सहित नॉन- गवर्नमेंट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स के लिए गोल्ड और सिल्वर ETF को इक्विटी कैटिगरी यानी असेट क्लास E में रखा गया है। इनके साथ ही REIT यूनिट्स और इक्विटी फोकस वाले AIF को भी रखा गया है।
  2. क्या है सीमा?
    सर्कुलर के मुताबिक, पेंशन फंड्स इस पूरे ग्रुप में कुल निवेश इक्विटी अलोकेशन के 5% से ज्यादा नहीं कर सकते। गवर्नमेंट सेक्टर स्कीम्स के लिए गोल्ड के लिए अलग सीमा बनाई गई है। स्कीम की टोटल असेट्स के 1% से ज्यादा निवेश गोल्ड ETF में नहीं हो सकता। सिल्वर के लिए भी अलग से 1% की लिमिट है। पेंशन फंड्स ETF में निवेश के लिए इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फीस ले सकता।
  3. AIF के लिए क्या?
    ऑल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स में निवेश के मामले में PFRDA ने केवल कैटिगरी । और कैटिगरी II AIF के लिए इजाजत दी है। ऐसे हर AIF का मिनिमम कॉरपस 100 करोड़ रुपये होना चाहिए। AIF के टोटल कॉरपस के 10% से ज्यादा निवेश की इजाजत पेंशन फंड्स को नहीं है नॉन-गवर्नमेंट स्कीम्स के लिए डेट ओरिएंटेड AIF को InvIT और टियर 1 बॉन्ड्स के साथ जोड़ दिया गया है। इनमें कुल निवेश डेट अलोकेशन के 5% से ज्यादा नहीं हो सकता। इक्विटी ओरिएंटेड AIF को गोल्ड और सिल्वर ETF और REIT यूनिट्स के साथ रखा गया है। इनमें कुल निवेश इक्विटी अलोकेशन के 5% से ज्यादा नहीं हो सकता।
  4. REIT और InvIT पर?
    REIT और InvIT की ओर से जारी यूनिट्स और डेट सिक्योरिटीज में भी पेंशन फंड्स निवेश कर सकेंगे। हालांकि जहां सरकारी सेक्टर की स्कीमों के लिए निर्देश है कि वे कम से कम 2 सेबी रजिस्टर्ड क्रेडिट एजेंसियों से AAA रेटिंग वाली डेट सिक्योरिटीज में ही निवेश करें, वहीं गैर सरकारी स्कीमों के मामले में कहा गया है कि REIT और InvIT यूनिट्स को कम से कम दो एजेंसियों ने AA रेटिंग दी हो। वहीं, इनमें कुल निवेश पेंशन फंड के असेट अंडर मैनेजमेंट के 3% से ज्यादा नहीं होना चाहिए। PFRDA ने पेंशन फंड्स को सरकार की ओर से जारी डेट ETF में पैसा लगाने की छूट भी दी है, जो सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की ओर से जारी बॉन्ड्स में निवेश करते हैं।
Spread the love