बॉलीवुड दिग्गज पीयूष मिश्रा ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो अपनी बीवी को धोखा दे रहे थे, लेकिन फिर उन्हें सबकुछ सच-सच बता दिया। उनके कबूलनामे के बाद उनकी बीवी ने समझदारी से रिएक्शन दिया, जिससे उनका रिश्ता बर्बाद होने से बच गया। पीयूष ने कहा कि ये उनके लिए आसान था।
पीयूष मिश्रा ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के उस दौर के बारे में बात की, जब उन्होंने अपनी बीवी को धोखा दिया था। उन्होंने कहा, ‘अगर आपने अपनी बीवी के सामने कबूल कर लिया है तो ये बहुत बड़ी बात है। अपनी पत्नी को सबकुछ बताने से पहले मेरे अंदर उथल-पुथल मची हुई थी और जब मैंने उसे सब बता दिया तो सब शांत हो गया।’
बीवी ने कहा- कोई बात नहीं
पीयूष मिश्रा की बीवी ने उनके चीटिंग करने की बात को समझदारी से संभाला। वो कहते हैं, ‘मेरी पत्नी ने बात समझी और मुझसे कहा- कोई बात नहीं। तुमने कुछ गलतियां कीं, कुछ मैंने कीं। सच सामने आने के बाद अब दिल साफ हो गया है और अब आगे बढ़ने और अपना जीवन जीने का समय है।’
पीयूष बोले- मेरे लिए आसान था
वो आगे कहते हैं, ‘खैर। मेरे लिए तो ये आसान था। लोग मेरे पास आकर कहते थे- ये तो बहुत मुश्किल रहा होगा। लेकिन मेरे मामले में ऐसा नहीं था। मैंने उसके साथ गलत किया था। अपने पापों को धोने के लिए सच बताना जरूरी था। उसे सच बताने के बाद मुझे मुक्ति का एहसास हुआ।’
प्रिया और पीयूष ने भागकर की थी शादी
बता दें कि पीयूष मिश्रा ने 1 जून 1995 में प्रिया नारायणन से आर्य समाज मंदिर, दिल्ली में शादी की थी। इनके दो बेटे जय और जोश हैं। प्रिया आर्किटेक्ट हैं। उन्होंने दिल्ली से पढ़ाई की। 1992 में एक थिएटर प्रोजेक्ट के दौरान उनकी मुलाकात पीयूष से हुई थी। दोनों ने शादी से पहले तीन साल तक डेट किया था। आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रिया के परिवार को ये रिश्ता शुरुआत में पसंद नहीं था तो दोनों को भागकर शादी करनी पड़ी थी।