नई दिल्ली: मशहूर रेसलर और अभिनेता संग्राम सिंह एक्टिंग के अलावा मिक्सड मार्शल आर्ट में भी कमाल कर चुके हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने पाकिस्तानी रेसलर को महज 90 सेकंड में हराकर सनसनी फैला दी थी। अब यूरोप में होने वाले अपने अगले MMA मुकाबले के लिए कमर कस रहे संग्राम सिंह ने NBT से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी के सामने महसूस किए गए दबाव को सबसे मुश्किल बताया।
पाकिस्तान से हारना मना था!
पाकिस्तानी रेसलर के खिलाफ मैच से पहले की रात को याद करते हुए संग्राम सिंह ने खुलासा किया कि उन पर कितना दबाव था। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से बताऊं, तो उस रात को मुझे मुश्किल से दो घंटे नींद आई होगी। अगर कोई मेरा तापमान भी चेक करता, तो 100 से ऊपर ही मिलता।’ संग्राम ने बताया कि उनके कोच ने भी उनसे स्पष्ट कह दिया था कि नेपाल या बांग्लादेश से हार जाना, लेकिन पाकिस्तान से मत हारना। उन्होंने कहा, ‘जब सीने में उसका पहला मुक्का पड़ा, तब जाकर मैं जागा। तब आपको मालूम चलता है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है, फिर चाहे वो कोई भी खेल हो।’