बैरसिया रोड स्थित घासीपुरा में 14 नवंबर से शुरू होने वाले 78वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियां अब मुकम्मल हो गई हैं। बुधवार को पुलिस प्रशासन और नगर निगम के आला अफसरों ने इज्तिमागाह पहुंचकर फुलप्रूफ इंतजामों का जायजा लिया।
लाखों बंदों की मौजूदगी को देखते हुए पुलिस प्रशासन किसी भी स्तर पर ओवर कॉन्फिडेंस या ओवरलुक नहीं करना चाहता। सुरक्षा, ट्रैफिक, साफ-सफाई और पेयजल प्रबंधन से लेकर बिजली व्यवस्था तक हर पहलू की माइक्रो लेवल पर जांच की गई।
राजधानी से 15 किमी दूर करीब 600 एकड़ में टेंट सिटी के रूप में सजे इज्तिमागाह में दिनभर अफसरों की आवाजाही रही। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर बाहरी और भीतरी दोनों व्यवस्थाओं का मुआयना किया। जीरो वेस्ट थीम पर आधारित इस आयोजन में सुरक्षा पर विशेष फोकस रखते हुए आयोजन समिति को सीसीटीवी और अन्य आवश्यक हिदायतें दी गईं।
जुमे की नमाज में उमड़ेगी भीड़ चार दिनी इज्तिमा का आगाज शुक्रवार सुबह फजिर की नमाज के बाद मजहबी तकरीर से होगा। जुमे की नमाज में भारी भीड़ की संभावना है, जिस पर कड़ी निगरानी और अतिरिक्त बिछात व्यवस्था की तैयारी रखी गई है।
कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क तैयार इज्तिमागाह में पुलिस, प्रशासन और निगम के संयुक्त कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। आयोजन समिति की ओर से इंटरप्रिटेशन सेंटर और हेल्प डेस्क भी शुरू की गई है ताकि किसी भी जरूरत या सूचना के लिए तुरंत सहायता मिल सके।
सभी मार्गों पर ट्रैफिक प्लान के साथ 24×7 ड्यूटी पर रहेंगे जवान
इंतजामों का अफसरों ने लिया जायजा… पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने टेंट सिटी के बाहर और अंदर की व्यवस्थाओं का मुआयना किया। साथ ही सुरक्षा, ट्रैफिक, सफाई और पेयजल व्यवस्था की माइक्रो लेवल पर जांच की।
सफाई-पेयजल व्यवस्था सख्त… फुटपाथ पर नहीं लगेंगी दुकानें
- प्रांतवार हल्कों में ठहरेंगी जमातें: शहर के आसपास के कुछ लोग इज्तिमा के लिए भोपाल पहुंचे हैं। पुराने शहर की मस्जिदों में ठहरी जमातें गुरुवार से इज्तिमागाह पहुंचना शुरू करेंगी। इन्हें प्रांतवार हल्कों में ठहराया जाएगा। रात तक सभी जमातों के पहुंचने की संभावना है।
- सुरक्षा : इज्तिमा में सुरक्षा के लिए करीब 3000 पुलिस जवान और अफसर ड्यूटी पर रहेंगे। हर जोन में पुलिस बल, वॉलेंटियर्स और क्विक रिस्पॉन्स टीमें तैनात हैं।
- सफाई-पेयजल : निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने डेढ़ घंटे रुककर सफाई, पेयजल और कचरा निष्पादन की समीक्षा की। निगम अमले को जीरो वेस्ट व्यवस्था पर सख्त निर्देश दिए।
- ट्रैफिक : ट्रैफिक पुलिस ने भोपाल रेलवे स्टेशन, संत हिरदाराम नगर, नादरा बस स्टैंड, आईएसबीटी और हलालपुर से आने वाले मार्गों पर 24×7 ड्यूटी प्लान बनाया है।
- दुकानें लगाने पर प्रतिबंध : इज्तिमा मार्ग के दोनों तरफ के फुटपाथ पर दुकानें लगाने पर प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी ताकि अनुशासन और सुगमता बनी रहे।
- बीड़ी-सिगरेट-गुटखा पूरी तरह बैन : इज्तिमागाह परिसर में बीड़ी, सिगरेट, जर्दा और गुटखा पर प्रतिबंध रहेगा। जगह-जगह डस्टबिन लगाए गए हैं, 250 वॉलेंटियर्स कचरा एकत्र करेंगे।
- 20% ज्यादा लाइट: लाइट और साउंड सिस्टम की टेस्टिंग हो गई है। मुख्य पंडाल, प्रवेश द्वार, पार्किंग में 20% ज्यादा लाइट लगाई है।
- तीनों पैथी के अस्पताल : इज्तिमागाह में एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुष चिकित्सा के अस्पताल भी रहेंगे। यहां मुफ्त दवा दी जाएगी।