भोपाल की टीला जमालपुरा पुलिस की गिरफ्त में आई अक्सा खान की सीडीआर पुलिस को मिल चुकी है। इसमें पुलिस ने ऐसे पांच नंबरों को चिह्नित किया है, जिन पर युवती ने बीते 28 दिन के अंदर 20 बार तक बात की है। इन नंबरों में एक नंबर युवती की मां-दूसरा उसकी बुआ का शामिल है। जबकि दो नंबर दो युवकों के हैं। इसी के साथ पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि युवती गोवा में रहने वाले एक डीजे संचालक युवक के संपर्क में थी।
यह युवक पहले भोपाल में ही रहता था। अब पुलिस इन सभी मोबाइल नंबर धारकों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी में है। टीआई डीपी सिंह के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह साफ हो चुका है कि अक्सा खान को ड्रग भोपाल के रहने वाले एक युवक ने दिया था। युवक अक्सा की गिरफ्तारी के करीब आठ दिन पहले मुंबई गया था, वहां से सड़क मार्ग के रास्ते ड्रग लेकर लौटा था।
अक्सा ने गिरफ्तारी के पूर्व एक लाउंज में पार्टी की थी। इस पार्टी में उसके करीबी चार युवक और एक युवती शामिल हुई थी। अक्सा की गिरफ्तारी के साथ ही, उसे ड्रग देने वाला दोस्त अंडर ग्राउंड हो गया है। जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
भोपाल के पॉश इलाके कोहेफिजा में रहती है युवती
अक्सा खान (25), निवासी एस-2 चित्रांश अपार्टमेंट, बीडीए कॉलोनी, कोहेफिजा को पुलिस ने शुक्रवार की रात को इस्लामी ग्राउंड के पास से घेराबंदी कर पकड़ा था। वह ग्राहक को डिलीवरी देने आई थी। तलाशी लेने पर उसके पास से पर्स के अंदर छोटी-छोटी 8 पारदर्शी पन्नियों में 9 ग्राम MD ड्रग्स (सफेद रंग का बारीक पाउडर) और एक एपल कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ था। जब्त माल की कीमत करीब 1.52 लाख रुपए थी।
एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
अक्सा खान के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस उसके लोकल नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। महिलाओं पर पुलिस आसानी से शंका नहीं करती, इसी का फायदा उठाकर अक्सा खान अपने दोस्त के कहने पर ड्रग डिलीवरी का काम करती थी। इसके एवज में उसे ड्रग की फ्री खुराक और कुल कमाई का बीस प्रतिशत तक दिया जाता था।
हाई-प्रोफाइल घर से ताल्लुक रखती है अक्सा
आरोपी अक्सा कोहेफिजा के हाई-प्रोफाइल घराने से ताल्लुक रखती है। उसके पिता आजम खान शहर के एयरपोर्ट रोड स्थित बड़वाई स्पोर्ट्स ग्राउंड का संचालन करते हैं। आसिया बीकॉम से ग्रेजुएट है और शहर के अलग-अलग हुक्का लॉज पर उसका उठना-बैठना है।
पार्टी में पहली बार ली थी ड्रग की खुराक
अक्सा ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक साल से ड्रग का सेवन कर रही है। मित्र की बर्थडे पार्टी में पहली बार उसे एक दोस्त ने ड्रग दिया। यह पार्टी एक हुक्का लाउंज में ऑर्गनाइज की गई थी।