वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पुराने स्टाइल वाली एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर पोस्ट की है। इसके कैप्शन में सिर्फ एक शब्द ‘जल्दी ही’ (Soon) लिखा हुआ है। इसके अलावा पोस्ट में कुछ नहीं कहा गया है। फोटो के पीछे का मकसद साफ ना करने की वजह से इसने कई तरह की अटकलबाजियों को जन्म दे दिया है, जिसमें एक ये भी है कि यह ट्रंप का ईरान पर हमले का संकेत है।
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच शेयर की गई इस तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप वाइट हाउस के ऊपर खड़े हैं और उनके चेहरे पर कोई भाव भी नहीं हैं। खासतौर से उनकी रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं और अमेरिका फर्स्ट समर्थकों ने तस्वीर को इस बात का इशारा माना है कि जल्दी ही कोई बड़ा मिलिट्री एक्शन होने वाला है।
क्या ईरान की ओर इशारा!
सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने इसे वेनेजुएला, ईरान और ग्रीनलैंड की ओर इशारा माना है। कुछ लोगों ने इसे अमेरिका में एंटी-ICE प्रदर्शनों के बारे में आने वाली घोषणाओं का संकेत और दूसरी कुछ संभावनाओं से जोड़ा है। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चाईरान पर हमले की है लेकिन ट्रंप ने इस बारे में कुछ साफ नहीं किया है।
ईरान पर ट्रंप के बयान
ईरान में विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आक्रामक बयानबाजी की गई है। ट्रंप का कहना है कि ईरान में प्रदर्शन आजादी के लिए हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है और विरोध को दबाए जाने पर ईरान पर हमले की धमकी दी है। ट्रंप लगातार ये कह रहे हैं कि वह कभी भी ईरान पर सैन्य हमले की ओर देख सकते हैं। ईरानी सरकार के विरोध के बावजूद ट्रंप हमले की धमकी दे रहे हैं।