साउथ सिनेमा की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रीलीला अपने फर्जी और अश्लील AI तस्वीरों से परेशान हैं। वह घटिया तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने से बेहद दुखी हैं और उन्होंने एक चिंता जताने वाला पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने यह भी जानकारी दी है कि उन्होंने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेलेब्स के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बीते कुछ समय में रश्मिका मंदाना से लेकर कीर्ति सुरेश तक, अपने डीपफेक अश्लील फोटो, वीडियो को लेकर परेशान रही हैं। अब ‘गुंटूर करम’ और ‘पुष्पा 2’ फेम श्रीलाला के इस पोस्ट को देख उनके फैंस भी चिंता में डूब गए हैं।
अमेरिका के एक तेलुगू परिवार में पैदा हुईं 24 साल की श्रीलाला ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है। वह बताती हैं कि AI से बनी उनकी तस्वीरों ने उन्हें कितना परेशान और दुखी किया है। MBBS की पढ़ाई कर चुकी श्रीलीला ने लिखा है कि जैसे ही उन्हें इस मामले के बारे में पता चला, उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
‘हाथ जोड़कर कह रही AI से बनी बकवास को सपोर्ट न करें’
श्रीलीला ने अपने नोट में फैंस और फॉलोअर्स से AI को सपोर्ट न करने की रिक्वेस्ट की है। वह लिखती हैं, ‘मैं हाथ जोड़कर हर सोशल मीडिया यूजर से रिक्वेस्ट करती हूं कि AI से बनी बकवास को सपोर्ट न करें। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने और उसका गलत इस्तेमाल करने में फर्क होता है। मेरी राय में टेक्नोलॉजी में तरक्की जिंदगी को आसान बनाने के लिए होती है, न कि उसे मुश्किल बनाने के लिए।’
श्रीलीला ने कहा- हर लड़की किसी की बेटी, पोती, बहन
उन्होंने आगे अपील की है कि हर महिला का एक परिवार होता है और किसी को भी यह हक नहीं है कि उनकी तस्वीरों को मॉर्फ किया जाए। श्रीलीला ने लिखा, ‘हर लड़की किसी की बेटी, पोती, बहन, दोस्त या कलीग होती है, भले ही वह अपने प्रोफेशन में से एक के तौर पर आर्ट को चुने। हम एक ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं जो खुशी फैलाए, इस भरोसे के साथ कि हम एक सुरक्षित माहौल में हैं। अपने बिजी शेड्यूल की वजह से मुझे ऑनलाइन हो रही कई चीजों के बारे में पता नहीं था, और मैं अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने यह बात मेरे नोटिस में लाई।’
‘मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज हमारा साथ दें’
साल 2025 में ‘रॉबिनहुड’, ‘जूनियर’ और ‘मास जथारा’ में नजर आईं श्रीलीला ने नोट के आखिर में लिखा है, ‘मैंने हमेशा चीजों को हल्के में लिया है और अपनी दुनिया में रही हूं, लेकिन यह बहुत परेशान करने वाला और दुखद है। मैं अपने साथियों को भी इसी दौर से गुजरते हुए देख रही हूं, और मैं सभी की तरफ से यह बात कह रही हूं। इज्जत और गरिमा के साथ, अपने दर्शकों पर भरोसा रखते हुए, मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज हमारा साथ दें।’
कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी श्रीलीला
श्रीलाल ने यह भी बताया है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वह लिखती हैं, ‘अब प्रशासन इस मामले को आगे संभालेगी।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इसके अलावा उनके पास तेलुगू में पवन कल्याण के साथ ‘उस्ताद भगत सिंह’ और तमिल में शिवकार्तिकेयन और रवि मोहन के साथ ‘परशक्ति’ में नजर आएंगी।