रायगढ़ में रेल लाइन मरम्मत का चलेगा काम:12-13 नवंबर को किरोड़ीमल भूपदेवपुर के बीच रेलवे क्रासिंग रहेगा बंद,

रायगढ़, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेल लाईन का वार्षिक मरम्मत काम किया जाना है। इसके लिए किरोड़ीमल-भूपदेवपुर के बीच स्थित रेलवे क्रासिंग क्रमांक 297 को 12 और 13 नवम्बर को बंद रखा जाएगा।

सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे बंद इस पर काम चलेगा। इस दौरान सड़क यातायात के लिए यह पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। रेलवे प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए समपार फाटक क्रमांक-298 सड़क मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग करने की सलाह दी है।

सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के इंतजाम

सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) रायगढ़ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 12 और 13 नवंबर को अप-डाउन थर्ड लाइन व जनसाधारण कोड़तराई का वार्षिक मरम्मत का काम चलेगा।

इस दौरान रेलवे फाटक से लोगों का और किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

साथ ही काम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन को भी सूचना दिया गया है। ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

सुरक्षा व सुचारू संचालन के लिए करेंगे काम

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह मरम्मत कार्य रेल लाइन की सुरक्षा और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद संबंधित रेल फाटक को फिर से लोगों के यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

Spread the love