रायपुर: अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एण्टी क्राईम एंड साइबर यूनिट की टीम ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को 21 दिसंबर 2025 को सूचना मिली थी कि कालीबाड़ी चौक, नेहरू नगर ढाल के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर 10 सदस्यीय टीम ने मौके पर रेड कार्रवाई की।रेड के दौरान आरोपी करण बघेल को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी ने अपना पता नेहरू नगर, कोतवाली रायपुर बताया। उसके कब्जे से 78 पौव्वा अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 9,500 रुपये बताई गई है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि जब्त की गई शराब हिस्ट्रीशीटर मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया की है।पुलिस ने आरोपी करण बघेल के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 353/25 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। आरोपी की उम्र 36 वर्ष बताई गई है। वहीं, मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया पर पहले से गंभीर मामलों सहित एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं और वह फिलहाल फरार है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अवैध शराब कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Spread the love