एक तरफ जहां बीती रात मंगलवार को कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन की रिसेप्शन पार्टी में फिल्मी सितारों की धूम रही, वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पपाराजी के कैमरों में अपने ट्रडिशनल अंदाज में सबका दिल जीतते नजर आए। हालांकि, ये दोनों अलग इवेंट में पहुंचे थे जहां दोनों ढोल की थाप पर ठुमकते नजर आए। आइए बताते हैं दोनों कहां पहुंचे थे।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की कुछ झलकियां इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इन झलकियों में रणबीर का आलिया को कार से उतारने से लेकर इवेंट में डांस करने वाली झलकियां तक शामिल हैं। इन वीडियोज़ में आलिया की सादगी हर किसी का दिल जीत रही।
फ्रेंड की रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे थे रणबीर और आलिया
मंगलवार की रात रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में नजर आए। दोनों अपने फ्रेंड की रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे थे और गौरी खान के रेस्टोरेंट ‘टोरी’ में हाथों में हाथ डाले एंट्री करते नजर आए। इस मौके के एक वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस वीडियो में दिख रहा कि कैसे रणबीर पहले अपनी कार से उतरते हैं और रेस्टोरेंट के अंदर झांक कर देखकर लौटते हैं। इसके बाद आलिया को वो कार से उतारकर साथ अंदर ले जाते हैं। रणबीर के इस जेश्चर ने लोगों के दिलों को जीत लिया है।
ढोल की थाप पर करते दिखे डांस
वहीं एक वीडियो में दोनों इस मौके पर ढोल की थाप पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। आलिया-रणबीर भीड़ के बीच डांस करती दिख रही हैं।
न्यूयॉर्क से नए साल की छुट्टियां मनाकर लौटे हैं दोनों
बता दें कि दोनों न्यूयॉर्क में नए साल की छुट्टियां मनाने पहुंचे थे और हाल ही में मुंबई लौटे। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने डेटिंग करने के बाद 14 अप्रैल, 2022 को शादी रचाई थी और उसी साल नवंबर में अपनी पहली बेटी राहा कपूर का स्वागत किया। इस वक्त रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। वहीं रणबीर और आलिया ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में साथ नजर आएंगे।