रिलायंस के शेयरधारकों को 13 दिन में 1.4 लाख करोड़ का फटका, रिजल्ट से पहले क्यों गिर रहा शेयर?

नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यू्बल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पिछले साल अपने निवेशकों को 29 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया था लेकिन नया साल उसके लिए अब तक अच्छा नहीं रहा है। रिलायंस के शेयरों में इस साल अब तक लगभग 7% की गिरावट आई है। इससे उसके मार्केट कैप में करीब ₹1.4 लाख करोड़ की गिरावट आई है। माना जा रहा है कि रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर चिंताएं और रिटेल बिजनेस की उम्मीद से थोड़ी धीमी रफ्तार के कारण ऐसा हुआ है। कंपनी शुक्रवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी।

ब्रोकरेज कंपनियों का कहना है कि यह साल रिलायंस के लिए ईयर ऑफ कैटालिस्ट्स साबित होगा। मॉर्गन स्टेनली के मयंक माहेश्वरी ने कहा किन रिलायंस की आने वाली तिमाही में एनर्जी बिजनेस चमकेगा जबकि रिटेल थोड़ा धीमा रहेगा। कमाई का रास्ता अब भी मजबूत है और हर तिमाही में कई कैटालिस्ट मौजूद रहेंगे। हालांकि कंज्यूमर रिटेल निकट भविष्य में शेयर के प्रदर्शन को थोड़ा धीमा कर सकता है।

ऑयल बिजनेस

मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 10% बढ़ेगा। इसका मुख्य कारण ऑयल टू केमिकल्स सेगमेंट में 16% की वृद्धि होगी क्योंकि रिफाइनिंग बिजनेस अब भी अच्छी रफ्तार से चल रहा है। गोल्डमैन सैश का अनुमान है कि O2C EBITDA पिछली तिमाही के मुकाबले 11% और पिछले साल के मुकाबले 16% बढ़ेगा। एक्सिस कैपिटल के गौरव मल्होत्रा का अनुमान है कि कुल EBITDA ₹467 बिलियन होगा, जो पिछली तिमाही से 2% और पिछले साल की इसी तिमाही से 7% ज्यादा है।

रिटेल ग्रोथ की रफ्तार धीमी

हालांकि रिटेल सेगमेंट कुछ चुनौतियों का सामना कर रहा है। गोल्डमैन सैश ने रिलायंस रिटेल के लिए दिसंबर तिमाही में सेल्स ग्रोथ की उम्मीद को पहले के 12% से घटाकर लगभग 10% कर दिया है। यह सितंबर तिमाही में दर्ज की गई 21.3% की वृद्धि से काफी कम है। गोल्डमैन के विश्लेषक निखिल भंडारी ने एक नोट में कहा कि अन्य कंपनियों में देखे गए रुझानों के अनुरूप, हम उम्मीद करते हैं कि रिटेल में कमाई की वृद्धि धीमी होगी। इसकी वजह यह है कि लोग कम खर्च कर रहे हैं।

Spread the love