वर्ल्ड कप से पहले रिंकू सिंह का गदर, चंडीगढ़ के खिलाफ मात्र 60 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक, यूपी ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बीच स्टार फिनिशर रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रिंकू ने वनडे क्रिकेट को टी20 के अंदाज में खेलते हुए एक विस्फोटक शतक जड़ा। उनकी इस पारी ने चयनकर्ताओं को यह भरोसा दिला दिया है कि वे आगामी वर्ल्ड कप मिशन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

रिंकू की आतिशी पारी

रिंकू सिंह ने इस मैच में चंडीगढ़ के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट खेले और महज 60 गेंदों पर 106 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली। रिंकू की बल्लेबाजी का आलम यह था कि उन्होंने अपनी पारी में 11 शानदार चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनकी इस आक्रामक पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 367 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसे चेज कर पाना काफी मुश्किल होगा।

टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत

रिंकू सिंह का यह फॉर्म भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी राहत की खबर है। रिंकू न केवल टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड का हिस्सा हैं, बल्कि वे टीम के सबसे भरोसेमंद फिनिशर भी माने जा रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर उन्होंने साबित कर दिया है कि वे दबाव की स्थिति में बड़े स्कोर बनाने और मैच का रुख पलटने में माहिर हैं। उनकी निरंतरता विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी है।उत्तर प्रदेश की टीम इस समय टूर्नामेंट में शानदार लय में दिख रही है। रिंकू के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया, लेकिन पूरी लाइमलाइट रिंकू की शतकीय पारी ने बटोरी। 367 रनों के इस विशाल लक्ष्य का पीछा करना चंडीगढ़ के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। रिंकू की यह पावर हिटिंग भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी रोमांचित कर रही है, क्योंकि वर्ल्ड कप अब ज्यादा दूर नहीं है।

Spread the love