नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस बार विजय हजारे ट्रॉफी भी खेल रहे हैं। आज यानी 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई सिक्किम के खिलाफ खेल रही है। पहले ही मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपनी क्लास दिखा दी है। उन्होंने सिक्किम के गेंदबाजों को जमकर कूटा है।
रोहित शर्मा ने 27 गेंद में ठोकी फिफ्टी
रोहित शर्मा सिक्किम के खिलाफ पारी का आगाज करने के लिए आए थे। उन्होंने महज 27 गेंद में फिफ्टी ठोक डाली है। रोहित शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी इससे पहले वनडे सीरीज में रोहित का बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने 2 फिफ्टी उस सीरीज में ठोकी थी। विजय हजारे ट्रॉफी में अब हिटमैन ने छक्के के साथ अपनी फिफ्टी पूरी की है। उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है। बता दें कि रोहित अब भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं। हिटमैन टी20आई और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। अब वह भारत के लिए अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे।सिक्किम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। ऐसे में सिक्किम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। सिक्किम के लिए आशीष थापा ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। मुंबई के लिए कप्तान शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। 1-1 विकेट तुषार देशपांडे, तनुष कोटियान, शम्स मुलानी और मुशीर खान को भी मिला।