रुपाली गांगुली की मां ने ‘धुरंधर’ के ‘शरारत’ गाने पर मचाई धूम, वीडियो देख दिल हारे फैंस​

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, बल्कि इसके गाने भी धूम मचा रहे हैं। फिर चाहे वो Fa9la गाना हो या फिर ‘शरारत’। सेलेब्स भी खुद को झूमने से रोक नहीं पा रहे हैं। ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली की मां ने भी ‘शरारत’ गाने पर डांस किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छा गया है।

रुपाली गांगुली और कोरियोग्राफर विजय गांगुली की मां रजनी का एक प्यारा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। विजय के शेयर किए गए इस वीडियो में उनकी मां आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ के हिट गाने ‘शरारत’ पर थिरक रही हैं। उनकी एनर्जी, प्यारी सी मुस्कान ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अगर खुशी और जुनून है तो उम्र आप पर बंदिशे नहीं लगा सकती।

70 साल की उम्र में उत्साह देखने लायक

रुपाली गांगुली की मां रजनी गाने की धुन पर खूब शानदार तरीके से डांस कर रही हैं। 70 साल की उम्र में भी उनका उत्साह देखने लायक है। फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

सेलेब्स-फैंस लुटा रहे प्यार

‘धुरंधर’ फिल्म में क्रिस्टल डिसूजा के साथ ‘शरारत’ गाने पर डांस करने वाली आयशा खान ने फायर वाला इमोजी बनाया। एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने कॉमेंट किया, ‘वाह! अब समझ में आया कि ये सब कहां से आया है… बहुत सारा प्यार… आंटी नमस्ते।’ निमृत कौर ने लिखा, ‘अनमोल।’ फैंस भी उनपर प्यार लुटा रहे हैं। एक ने कहा, ‘काश मैं आंटी के डांस का 1% भी कर पाती।’ दूसरे ने बोला, ‘ये तो स्टार हैं।’

Spread the love