नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर एक कमाल के बल्लेबाज तो थे ही। लेकिन, इसके साथ वह गजब के बॉलर भी थे। तेंदुलकर एक लेग स्पिनर थे और जरूरत पड़ने पर वह टीम इंडिया के लिए अहम विकेट भी लेते थे। तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 46, वनडे में 154 तो टी20आई में एकमात्र विकेट है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 भारतीय गेंदबाजों के बारे में जिनके नाम सचिन से कम वनडे विकेट हैं।
इशांत शर्मा
37 साल के इशांत शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 80 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 115 विकेट झटके थे। इशांत आखिरी बार भारत के लिए वनडे में 2016 में खेले थे। दिल्ली के इस गेंदबाज ने भारत के लिए 105 टेस्ट खेले हैं।
उमेश यादव
तेज गेंदबाज उमेश यादव के नाम भी वनडे में सचिन तेंदुलकर से कम विकेट हैं। उन्होंने 75 वनडे मुकाबले अपने करियर में खेले और 105 विकेट लिए।
भुवनेश्वर कुमार
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से भारत के लिए कोई भी फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने 2022 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। भुवी ने अब तक अपने करियर में 121 वनडे मैच में 141 विकेट लिए हैं।