सुहाना को भीड़ से बचाते दिखे शाहरुख, अभ‍िषेक ने ऐश्वर्या और सासू मां का रखा ख्‍याल

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का गुरुवार, 18 दिसंबर को एनुअल डे फंक्शन था, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे अपने बच्चों को सपोर्ट करने पहुंचे। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय से लेकर शाहरुख खान , करीना कपूर और करण जौहर तक नजर आए। सभी स्टार्स अपने-अपने बच्चों को चियर करते दिखे। सोशल मीडिया पर अंबानी के स्कूल फंक्शन के कई वीडियोज सामने आए हैं, जो वायरल हो रहे हैं। किसी वीडियो में करीना समोसा खाती दिखीं, तो किसी में करिश्मा की बेटी समायरा छा गईं। वहीं शाहरुख खान बेटी सुहाना को भीड़ से बचाते दिखे। ऐश्वर्या ने भी सुर्खियां बटोरीं, जो लंबे समय बाद पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं।अमिताभ बच्चन पोती आराध्या को सपोर्ट करने पहुंचे। हर साल की तरह इस बार भी आराध्या अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में परफॉर्म कर रही थीं। साथ में ऐश्वर्या और अभिषेक भी आराध्या को सपोर्ट करने पहुंचे। काले संग की साड़ी में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वह और अभिषेक फिर आराध्या को परफॉर्मेंस के बाद चियर करते भी दिखे। वहीं, अभिषेक के एक जेस्चर ने दिल जीत लिया। अमिताभ जहां कार से उतरकर स्कूल में अंदर जाने लगे, वहीं, अभिषेक ने सासू मां और पत्नी ऐश्वर्या के आने का इंतजार किया और फिर उनके साथ गए।

शाहरुख खान छोटे लाडले अबराम को चियर करने उसके स्कूल के फंक्शन में पहुंचे थे। साथ में पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना भी थीं। लेकिन इस दौरान सुहाना और गौरी भारी भीड़ के बीच फंस गईं। यह देख शाहरुख तुरंत उनके बचाव को आए और भीड़ के बीच उनकी ‘शील्ड’ बने। शाहरुख गाड़ी से उतरे और गौरी-सुहाना का हाथ थाम उन्हें भी उतारा। फिर भीड़ के बीच उनका बचाव करते हुए स्कूल के अंदर चले गए। शाहरुख के इस जेस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया, जो यह कहने पर मजबूर हो गए कि यही वजह है जो हर बेटी शाहरुख जैसा पिता चाहती है।करीना और करण जौहर भी अपने-अपने बच्चों को चियर करने पहुंचे थे। करण ने करीना का समोसा खाते हुए वीडियो भी शेयर किया था, जो वायरल हो रहा है। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी बच्चों को सपोर्ट करने स्कूल पहुंचे थे। दोनों मीशा और जैन को चियर करते दिखे और काफी खुश नजर आ रहे थे।
सिद्धार्थ रॉय कपूर पत्नी विद्या बालन के साथ बच्चों को चियर करने पहुंचे। उनके अलावा करण जौहर, फोटोग्राफर डब्बू रतनानी और फराह खान भी अंबानी स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में पहुंची थीं। फराह खान अपने बच्चों को चियर करने और उनकी परफॉर्मेंस देखने स्पेशल टी-शर्ट पहनकर पहुंची थी, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। टी-शर्ट पर फराह के तीनों बच्चों की तस्वीर थी। साथ में लिखा था- DAIS- Class of 2026.
Spread the love