शिंदे की शिवसेना ने की 100 सीटों की डिमांड, गठबंधन से NCP आउट, जानिए बीजेपी का प्लान

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है। बीजेपी ने 15 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए अजित पवार की एनसीपी से गठबंधन से इनकार कर दिया है। बीजेपी को नवाब मलिक के चुनाव प्रभारी बनने से आपत्ति है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का आरोप हैं, इसलिए गठबंधन करना मुश्किल है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के साथ गठबंधन की इच्छा जताई है। बीजेपी नेता राज्य के मंत्री आशीष शेलार ने बताया है कि महायुति गठबंधन ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों में 227 में से 150 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

पिछले चुनाव में जीती सीटों पर विजेता का दावा

बता दें कि सोमवार को ही देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना बीएमसी सहित 29 नगर निगमों में से अधिकांश में महायुति के रूप में मिलकर चुनाव लड़ेगी। सोमवार को बीजेपी और शिवसेना नेताओं की बीएमसी चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि बीएमसी चुनाव में बीजेपी और शिवसेना साथ लड़ेगी। महायुति ने 150 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। हम सुनिश्चित करेंगे कि अगला मेयर महायुति से हो। मीटिंग में यह तय हुआ कि बीजेपी और शिवसेना उन सीटों पर अपना दावा बरकरार रखेंगी जहां उनके उम्मीदवार पिछली बार जीते थे। जिन सीटों पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार जीते थे, उन पर बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना दोनों की दावेदारी होगी।

फॉर्मूले पर फाइनल मुहर लगाएंगे फडणवीस और शिंदे

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी-शिवसेना की इस मीटिंग में कोई बड़ा फैसला नहीं हुआ। दोनों पक्षों के नेताओं ने मुलाकात की और अपने विचार साझा किए। सीएम देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे मिलकर अंतिम फॉर्मूला तय करेंगे। बताया जा रहा है कि शिंदे की शिवसेना ने 100 से अधिक सीटों की मांग की है। 2017 के बीएमसी चुनावों में अविभाजित शिवसेना ने 84 सीटें और बीजेपी ने 82 सीटें जीती थीं। चुनाव के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के छह और पार्षद शिवसेना में शामिल हो गए। उनकी संख्या बढ़कर 90 हो गई। शिंदे सेना संयुक्त शिवसेना वाली सीटों पर दावा कर रही है। सीट शेयरिंग की पहली मीटिंग में बीजेपी की ओर से मंत्री आशीष शेलार, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम, विधायक अतुल भातखलकर, एमएलसी प्रवीण दरेकर मौजूद रहे। शिवसेना की ओर से विधायक रवींद्र वायकर, प्रकाश सुरवे, राहुल शेवाले शामिल हुए।

Spread the love