नई दिल्ली: शुभमन गिल को भारतीय टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। एशिया कप से टीम में उनकी वापसी हुई थी। गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी। चयनकर्ताओं के इस फैसला का काफी विरोध हो रहा था। संजू सैमसन ने 2024 में ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन किया था। गिल ओपनिंग में फेल हो रहे थे तो संजू का भी मध्यक्रम में कुछ खास प्रदर्शन नहीं था। इस बीच संजू को प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया। हालांकि 2025 का रिकॉर्ड देखें तो संजू और गिल में कुछ ज्यादा अंतर नहीं हैं।
2025 में शुभमन गिल का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
शुभमन गिल ने 2025 में भारत के लिए 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इसमें उन्होंने सभी में बैटिंग की और 291 रन बनाए। गिल का औसत 24.25 और स्ट्राइक रेट 137 का रहा। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। उनके बल्ले से 38 चौके और 4 छक्के निकले। गिल ने अपने खेले सभी मैचों में पारी की शुरुआत की। पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में उन्होंने अपनी सबसे बड़ी 47 रनों की पारी खेली।
संजू सैमसन का 2025 में टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड
संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने अभी 2025 में 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 11 पारियों में बैटिंग की और 222 रन बनाए। उनका औसत 20.18 और स्ट्राइक रेट 126.85 का रहा। उन्होंने एशिया कप में एक फिफ्टी ओमान के खिलाफ लगाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में हुई टी20 सीरीज में संजू बुरी तरह फेल हुए थे। 5 मैचों में उन्होंने 1, 3, 5, 16 और 26 रनों की पारी खेली थी।