टी20 में अभी तक पक्की नहीं शुभमन गिल की जगह, साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले मिली वॉर्निंग

नई दिल्ली: भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान उनके गर्दन में परेशानी हुई थी। इसकी वजह से करीब तीन हफ्तों तक मैदान से दूर रहे। अब टी20 सीरीज में वह वापसी कर रहे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है।

गिल पर क्या बोले इरफान पठान ?

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान शुभमन गिल के पास टी20 टीम में जगह पक्की करने का बेहतरीन मौका है। जियोस्टार पर बात करते हुए पठान ने कहा, ‘शुभमन गिल को टी20 क्रिकेट में टॉप ऑर्डर में अपनी जगह पक्की कर लेनी चाहिए। हम ऐसे खिलाड़ियों को महत्व देते हैं जो सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उनका आईपीएल रिकॉर्ड दिखाता है कि वह कितनी अच्छी तरह खेल सकते हैं। यह पांच मैचों की सीरीज उन्हें काफी मौके देगी। वह एक छोटी सी चोट से वापसी कर रहे हैं और अच्छी बल्लेबाजी वाली पिचों पर उन्हें बल्लेबाजी का आनंद आएगा।’

वापसी के बाद से एक भी फिफ्टी नहीं

टी20 में गिल ने निराश किया शुभमन गिल का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास रिकॉर्ड नहीं है। 33 मैचों में उन्होंने 30 से भी कम की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए है। एशिया कप से उनकी टीम में वापसी हुई। तब से खेले 12 मैचों में वह एक भी फिफ्टी नहीं बना पाए हैं। 12 मैचों में गिल ने 28.77 की औसत से 259 रन बनाए हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 47 रनों की है। एशिया कप के 7 मैचों में उन्होंने सिर्फ 127 रन ही बनाए थे। संजू को ओपनिंग से हटाकर गिल को वहां मौका दिया जा रहा है, जिन्होंने 2024 से भारत के लिए ओपनिंग में तीन शतक ठोके हैं।इरफान पठान ने भारत के लोअर-मिडिल ऑर्डर पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अगले वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पंड्या के साथ एक भरोसेमंद फिनिशर की जरूरी है। उन्होंने कहा- मैं देखना चाहता हूं कि हार्दिक के साथ फिनिशर के तौर पर कौन खेलेगा और वे कितनी प्रभावी ढंग से खेलते हैं। अगर हम घर पर वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो यह महत्वपूर्ण है। हमारे लोअर-मिडिल ऑर्डर को मजबूत फॉर्म में होना चाहिए। अक्षर, जितेश और रिंकू सभी विकल्प हैं, लेकिन हमें देखना होगा कि कौन हार्दिक के साथ सबसे अच्छा तालमेल बिठाता है।

Spread the love