सिद्धारमैया-शिवकुमार ने 4 दिन में दूसरी बार साथ नाश्ता किया:उपमुख्यमंत्री के घर पहुंचे मुख्यमंत्री

बेंगलुरु, कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच मंगलवार सुबह CM सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मंगलवार को फिर साथ में ब्रेकफास्ट किया। ये 4 दिन में दूसरी बार है जब दोनों की साथ में नाश्ते पर मीटिंग हुई।

सिद्धारमैया मंगलवार सुबह शिवकुमार के घर पहुंचे, जहां उनका स्वागत डीके शिवकुमार और उनके भाई, पूर्व सांसद डीके सुरेश ने किया। इसके बाद तीनों ने साथ बैठकर पारंपरिक नाटी चिकन और इडली लुत्फ उठाया।

इससे पहले 29 नवंबर को दोनों ने साथ नाश्ता किया था, इस दौरान शिवकुमार सिद्धारमैया के घर पहुंचे थे। इसके बाद दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इसमें दोनों ने CM की कुर्सी को लेकर कोई विवाद न होने की बात कही थी।

दरअसल दोनों नेताओं की ये मुलाकातें हाईकमान के आदेश के बाद हो रही हैं। पिछले 20 दिनों से दोनों गुटों के कार्यकर्ता अपने-अपने नेता को सीएम पद पर देखना चाह रहे है। 2023 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब मुख्यमंत्री पद के लिए 2.5-2.5 साल की डील हुई थी, लेकिन सिद्धारमैया समर्थक इसे नकारते आए हैं। वहीं पार्टी की तरफ से भी इसकी पुष्टि नहीं हुई थी।

29 नवंबरः सिद्धारमैया ​​​​​-शिवकुमार बोले- हमारे बीच कोई मतभेद नहीं

CM सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने 29 नवंबर को साथ में ब्रेकफास्ट करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इस दौरान सिद्धारमैया ने कहा- हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है और न ही भविष्य में होगा। हम साथ में मिलकर काम करेंगे।

वहीं डीके शिवकुमार ने कहा- हाईकमान जो भी कहेगा, हम उसका पालन करेंगे और कोई ग्रुप नहीं है। मैं मुख्यमंत्री के साथ हूं, कर्नाटक के विकास को प्राथमिकता देंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस की 3 बड़ी बातें…

CM ने कहा- BJP और JDS को झूठे आरोप लगाने की आदत है। BJP और JDS ने बयान दिया है कि वे नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाएंगे। उनके पास सिर्फ 60 सीटें हैं। वे हमारी संख्या का मुकाबला नहीं कर सकते। हमारे पास 140 हैं। यह एक बेकार की कोशिश है। हम उनके झूठे आरोपों का सामना करेंगे।

शिवकुमार बोले- आप सभी के सपोर्ट से हम कांग्रेस सरकार लाए हैं और हम अपने वादे के मुताबिक काम कर रहे हैं। राज्य के लोग अपना पूरा सपोर्ट दे रहे हैं। हमें उनकी इच्छाएं पूरी करनी हैं। हम उस दिशा में काम कर रहे हैं। CM ने जो भी कहा, मैं CM के साथ हूं।

जहां तक ​​लीडरशिप के मामले की बात है, हम अपनी पार्टी हाईकमान को मानते हैं। वे जो भी कहते हैं, वह हमारा फैसला है। हम पार्टी के वफादार सिपाही रहे हैं। हम जानते हैं कि हमारे देश में पार्टी मुश्किल दौर से गुजर रही है। लेकिन हमें भरोसा है कि कर्नाटक एक बड़ी भूमिका निभाएगा, हम 2028 में सरकार दोहराएंगे।


Spread the love