बीजापुर, जिले के नेशनल पार्क इलाके में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए 6 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। बताया जाता है कि मारे गए नक्सलियों पर कुल 27 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सलियों में जहां शीर्ष नक्सली नेता पापाराव की पत्नी उर्मिला शामिल पीएलजीए बटालियन की सप्लाई चेन की मुखिया थी, वहीं मद्देड़ एरिया कमेटी इंचार्ज बुचन्ना भी इसमें ढेर हुआ है। इसके अलावा मारे गए नक्सलियों में एसीएम व पार्टी मेंबर शामिल हैं।
मुठभेड़ में मारा गया डीवीसीएम बुचन्ना पर 8 लाख रूपए का ईनाम घोषित है। बुचन्ना कई वारदातों का मास्टरमाइंड रहा है। बीते एक दशक में उसके खिलाफ बीजापुर जिले में ही अलग-अलग थानों में 42 मामले दर्ज हैं और 18 स्थायी वारंट लंबित हैं।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मिले दस्तावेज व डिजीटल उपकरणों से पुलिस को ये सुराग मिले हैं कि उसका नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क से गहरा संपर्क था। अब पुलिस इसी नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है। इधर डीकेएसजेडसीएम पापाराव की पत्नी 8 लाख की ईनामी डीवीसीएम उर्मिला पामेड़ एरिया कमेटी सचिव के तौर पर काम कर रही थी।
20 माह में 447 नक्सली ढेर, इनमें कैडर भी शामिल आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि बचे हुए कुछ आखिरी नक्सली ठिकानों को खत्म करने पुलिस ऑपरेशन्स को और तेज किया जा रहा है। बस्तर संभाग में बीते 20 महीनों में चलाए गए ऑपरेशन्स में सीसीएम, डीकेएसजेडसीएम, पीएलजीए कैडर सहित कुल 447 नक्सलियों को जवान ढेर कर चुके हैं। वर्तमान में नक्सली संगठन पूरी तरह घिर चुका है और उनके पास मुख्यधारा में लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
कई हथियार व विस्फोटक बरामद मुठभेड़ के बाद जवानों ने सर्चिंग में मौके से 2 इंसास राइफल, 5 मैग्जीन, 68 कारतूस, 1 नग 9 एमएम काबाईन, 3 मैग्जीन, 22 कारतूस, 1 नग प्वाइंट 303 राइफल, 1 मैग्जीन, 13 कारतूस, 1 नग सिंगल शॉट राइफल, 1 नग 12 बोर बंदूक, 8 कारतूस, रेडियो, स्कैनर, मल्टीमीटर, हैंडग्रेनेड, सेफ्टी फ्यूज बरामद किए।
करीब 60 नक्सलियों की सूचना थी आईजी. ने बताया कि नेशनल पार्क इलाके के कांदुलनार, कचलारम व गुज्जाकोंटा के जंगलों में डीकेएसजेडसीएम पापाराव, मद्देड़ एरिया कमेटी इंचार्ज कन्ना उर्फ बुचन्ना, डीवीसीएम उर्मिला, डीवीसीएम मोहन कड़ती सहित पश्चिम बस्तर डिवीजन के करीब 60 नक्सलियों की मौजूदगी के इनपुट पर बीजापुर-दंतेवाड़ा डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी ने मंगलवार को ऑपरेशन लॉन्च किया।
इसी बीच नक्सलियों व पुलिस पार्टी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सर्चिंग के दौरान 6 नक्सलियों के शव समेत ऑटोमेटिक हथियार समेत विस्फोटक बरामद किए गए। मारे गए नक्सलियों में उर्मिला व बुचन्ना के अलावा 5 लाख के ईनामी एसीएम जगत तामो उर्फ मोटू, 2 लाख की ईनामी पार्टी मेंबर देवे, 2 लाख के ईनामी पार्टी मेंबर भगत और 2 लाख की ईनामी पार्टी मेंबर मंगली ओयाम शामिल हैं।