सौरव गांगुली ने ठोका 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा… लियोनेल मेसी के इवेंट से जुड़ा है मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता स्थित ‘ अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब’ के प्रमुख के खिलाफ बृहस्पतिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। गांगुली का आरोप है कि ‘फुटबॉल फैन क्लब’ के प्रमुख ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

सौरव गांगुली ने की शिकायत

सौरव गांगुली ने कोलकाता पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ को ई-मेल द्वारा भेजी गई अपनी शिकायत में कहा कि उस व्यक्ति के बयानों ने उनकी प्रतिष्ठा और मानसिक शांति को प्रभावित किया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने जानबूझकर बिना किसी तथ्यात्मक आधार के गांगुली पर गंभीर आरोप लगाए।’

पुलिस कर रही है जांच

आरोपी ने गांगुली के खिलाफ कथित तौर पर ये टिप्पणियां एक पत्रकार से बातचीत के दौरान कीं। गांगुली ने शिकायत में कहा कि इस तरह के ‘बेबुनियाद आरोप उनकी कड़ी मेहनत से अर्जित प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास प्रतीत होते हैं।’ पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Spread the love