नई दिल्ली: भारत के प्रमुख टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप राउंड के मुकाबले खत्म हो गए हैं। इसके साथ ही अगले राउंड में जाने वाली 8 टीमों का फैसला हो गया है। हर ग्रुप से 2-2 टीमें अगले राउंड में पहुंची हैं। इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल नहीं होंगे। सुपर लीग स्टेज को जोड़ा गया है। इसमें मुंबई, हैदराबाद, आंध्रा, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और झारखंड ने अपनी जगह पक्की की है। 12 दिसंबर से सुपर लीग स्टेज की शुरुआत होगी।
8 टीमों को सुपर लीग स्टेज में दो ग्रुप में बांट दिया गया है। हर टीम अपने ग्रुप की टीम से एक-एक मैच खेलेगी। यानी हर टीम को तीन मैचों इस स्टेज में खेलने का मौका मिलेगा। दोनों ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। 18 दिसंबर को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर फाइनल होगा।