तान्या मित्तल की नानी ने अपनी नातिन के लिए कही बड़ी-बड़ी बात, बताया- क्यों है उन्हें उनपर इतना ज्यादा गर्व

तान्या मित्तल जितना ‘बिग बॉस 19’ के घर के अंदर रहकर चर्चा में थीं उतना ही वो बाहर आकर भी खबरों में छाई हैं। शो खत्म होने के बाद वो लगातार पपाराजी के कैमरे पर हैं। अपने आलीशान लाइफ स्टाइल का बखान दुनिया के सामने कर चुकीं तान्या मित्तल फाइनली अपने घर ग्वालियर पहुंचीं, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। यहां आते ही घर के बाहर तान्या के लिए भारी भीड़ जमा हुई और वो परिवार के लोगों से मिलकर फूट-फूटकर रोने लगीं। वहीं अब तान्या की नानी का एक वीडियो सामने आया है।,

नानी बोलीं- तान्या के लिए बहुत ज्यादा गर्व फील कर रही

तान्या ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें वो कह रही हैं, ‘मेरी प्यारी नातिन तान्या के लिए बहुत ज्यादा गर्व फील कर रही हूं। हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि हमारी नातिन इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर जाकर और उनसे अपनी धार्मिक और जो भी अच्छी उसकी हैबिट्स थी सबको वहां पर इसने पेश किया। ऐसा नहीं कि किसी से इसने कुछ भी गलत बोला हो, हर बात को सहन भी करती रही।’
तान्या मित्तल ने अपनी नानी का वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी नाना तान्या और ‘बिग बॉस 19’ के अंदर उनकी पर्सनैलिटी को लेकर बातें करती दिख रही हैं।

‘इतनी सहनशक्ति के लिए मुझे बहुत ज्यादा गर्व महसूस हो रहा’

तान्या की नानी आगे कहती हैं, ‘उसकी इतनी सहनशक्ति के लिए मुझे बहुत ज्यादा गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी बच्ची में इतनी सहनशक्ति कैसे आई। उसे वहां पर कितने लोगों ने हर्ट किया लेकिन उसने किसी को ऐसा कोई जवाब नहीं दिया कि जिससे कोई दूसरा हर्ट हुआ हो। ऐसे कभी वो घर से बाहर किसी प्लेटफॉर्म पर वो पहले कभी नहीं गई, पहली बार उसका जाना हुआ और वहां भी उसको इतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उसके बावजूद उसने हार नहीं मानी और न किसी को गलत बोला। ये सबसे बड़ी बात है हमारे लिए। अपने राम-राम और भगवान के नाम के साथ वो सबकुछ सहन करती रही।’

Spread the love