एमपी के 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम:पचमढ़ी सबसे ठंडा

भोपाल, मध्यप्रदेश के कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर जारी है। बुधवार-गुरुवार की रात कई शहरों में पारे में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट हुई। 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे ही रहा। सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया।

बड़े शहरों में ग्वालियर में सबसे कम 7 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर में 7.5 डिग्री, भोपाल में 8.4 डिग्री और जबलपुर मे 10 डिग्री किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, रात में राजगढ़ में तापमान 5 डिग्री, रीवा में 5.4, शिवपुरी में 6, नौगांव में 6.4, खजुराहो-दतिया में 7, उमरिया में 7.5, श्योपुर में 8.4, सतना में 8.6, गुना में 8.8, खंडवा-रायसेन में 9, मलाजखंड में 9.1, मंडला में 9.2 डिग्री रहा। खरगोन में 9.4 डिग्री, दमोह में 9.5, छिंदवाड़ा-टीकमगढ़ में 9.6 और बैतूल में टेम्प्रेचर 9.7 डिग्री दर्ज किया गया।

गुरुवार सुबह कई शहरों में कोहरा भी छाया रहा। इस वजह से कोहरे की वजह से दिल्ली से भोपाल, उज्जैन और इंदौर आने वाली ट्रेनें डिले यानी, लेट हो रही हैं। पंजाब मेल 2 घंटे से अधिक देरी से चल रही है।

सबसे पहले जानते हैं, आज कैसा है मौसम गुरुवार सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और शहडोल में कोहरा रहा। कहीं घना तो कहीं मध्यम कोहरा दर्ज किया गया। अगले 2 दिन तक कोहरे का असर तो कम रहेगा, लेकिन ठंड का असर बढ़ जाएगा।

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। अगले 5 दिन तक मौसम साफ रहेगा और कहीं भी बारिश होने के आसार नहीं है।

कोहरे का सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर कोहरे का सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 5 से 8 घंटा तक लेट हो रही है। इनमें मालवा एक्सप्रेस, शताब्दी, सचखंड जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

कल्याणपुर प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार-बुधवार की रात पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री पर पहुंच गया। सीजन में पहली बार पचमढ़ी में इतना कम तापमान रहा है। कल्याणपुर में यह 6.3 डिग्री रहा। यह प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा।

नौगांव में पारा 7 डिग्री दर्ज किया गया। राजगढ़ में 7.4 डिग्री, मलाजखंड में 7.6 डिग्री, रीवा में 8.2 डिग्री, उमरिया में 8.3 डिग्री, रायसेन, छिंदवाड़ा-मंडला में 9 डिग्री, खजुराहो में 9.2 डिग्री और टीकमगढ़ में तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बुधवार की सुबह कई शहरों में घने कोहरे से राहत मिली, लेकिन इंदौर, खजुराहो, रीवा, सतना, दतिया, गुना, ग्वालियर, रतलाम, उज्जैन, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव में असर ज्यादा देखा गया। वहीं, ट्रेनों के डिले होने की टाइमिंग में भी कमी आई है।

Spread the love