दुर्ग-भिलाई, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) के रिटेंशन स्कीम, निजीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर किए जा रहे सत्याग्रह पर अब सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने इसे जनता से जुड़ा आंदोलन नहीं, बल्कि नौटंकी करार दिया है। आरोप लगाया है कि देवेंद्र यादव झूठी वाहवाही लूटने के लिए अनशन और सत्याग्रह कर रहे हैं।
बीजेपी भिलाई के प्रवक्ता विजय सिंह ने कहा कि, विधायक देवेंद्र यादव का सत्याग्रह पूरी तरह दिखावटी है। देवेंद्र यादव कुछ दिन पहले खुद बीएसपी प्रबंधन के साथ बैठक कर यह सार्वजनिक कर चुके हैं कि प्रबंधन से उनकी सार्थक चर्चा हुई है। इसके बावजूद अब वे धरने पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं, जो समझ से परे है।
सांसद विजय बघेल और पूर्व मंत्री मिल चुके हैं बीएसपी प्रबंधन से
बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पहले ही बीएसपी मैनेजमेंट से गंभीरता से चर्चा कर चुके हैं। प्रबंधन को साफ तौर पर कहा गया है कि 10 दिनों के भीतर कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से जुड़े मुद्दों पर ठोस परिणाम सामने रखें।
बीजेपी के जनप्रतिनिधि लगातार इस विषय पर मैनेजमेंट के संपर्क में हैं। बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि देवेंद्र यादव इस 10 दिन के इंतजार को भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें डर है कि अगर समाधान हो गया तो उसका श्रेय बीजेपी नेताओं को मिल जाएगा। इसी कारण वे अनशन कर झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।
बीएसपी प्रबंधन के नए फैसलों को बताया तुगलकी फरमान
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का कहना है कि, बीएसपी अब तुगलकी फरमान निकालने लगी है। उनका कहना है कि बीएसपी बजट में कटौती कर कर्मियों, ठेका श्रमिकों, सेवानिवृत्त और और पूर्व कर्मियों को दी जाने वाली शिक्षा, चिकित्सा और आवास जैसे अनिवार्य और महत्वपूर्ण सुविधाओं में कटौती कर रही है।
लीज और रिटेंशन स्कीम के तहत आबंटित आवास की शर्तों में बदलाव कर किराए की दर में मनमानी बढ़ोतरी कर रही है। आवास को खाली करने के लिए दबाव बना रही है। निजीकरण को लेकर आगे बढ़ रही है।
20 दिसंबर से सत्याग्रह कर रहे हैं देवेंद्र
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव 20 दिसंबर से सत्याग्रह कर रहे हैं। इन सभी मांगों को लेकर विधायक दो दिनों के सत्याग्रह अनशन पर बैठे थे। लेकिन रविवार को भी कोई हल नहीं निकलने पर उन्होंने सत्याग्रह को अब अनिश्चित कालीन के लिए आगे बढ़ा दिया है। देवेंद्र यादव खुली टेंट में रात बिता रहे हैं।
देवेंद्र का कहना है कि, जब तक प्रबंधन उनसे आकर सभी मुद्दों पर बात नहीं करता तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। रविवार को देवेंद्र यादव की मां भी सत्याग्रह स्थल पर पहुंची और बेटे को आशीर्वाद दिया।
देवेंद्र से मिलने पहुंचे पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
सत्याग्रह पर बैठे विधायक देवेंद्र से मिलने रविवार को पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी पहुंचे। रविवार को बीएसपी की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के महासचिव एवं एनजेसीएस सदस्य वंश बहादुर सिंह भी पहुंचे। पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी भी समर्थन देने पहुंचे।
इनके अलावा अब तक सत्याग्रह को समर्थन देने पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर नीरज पाल, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, आरएन वर्मा, लालचंद वर्मा पहुंच चुके हैं। देवेंद्र यादव की ओर से दावा किया जा रहा है कि उन्हें अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों का जनसमर्थन मिल चुका है।