जनदर्शन में प्राप्त आवेदन के निराकरण के लिए फील्ड पहुंचे कलेक्टर

सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर जनदर्शन में  प्राप्त आवेदन को कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिका परिषद सारंगढ़ डॉ संजय कन्नौजे ने गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत सारंगढ़ के पीछे इनडोर स्टेडियम के आसपास का मुआयना किया और सीएमओ को 15 दिन में कचरा संग्रहण स्थल जैसे फैले कचरे को अन्यत्र अनुकूल स्थान में नष्ट करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जनदर्शन में  सारंगढ़ से झरपडीह, गधाभाठा मार्ग पर फैले कचरे को हटाने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारी को इस मार्ग को मरम्मत करने के भी निर्देश दिए।

Spread the love