टीवी की कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह के घर दूसरे बच्चे की किलकारी गूंजी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 19 दिसंबर 2025 की सु
2017 में हुई थी शादी, तीन साल पहले हुआ था गोला
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने साल 2017 में शादी की थी। साल 2022 में भारती ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम लक्ष्य रखा। उसे सभी प्यार से गोला बुलाते हैं। भारती और उनके परिवार ने दूसरे बच्चे का नाम पहले ही रख दिया था। वो उसे काजू बुलाती थीं।
‘जूम/टेली तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, भारती सिंह जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली थीं, लेकिन इन दिनों वो शूटिंग भी कर रही थीं। शुक्रवार की सुबह भी वो काम पर जाने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही वॉटर ब्रेक हो गया। उन्हें इमरजेंसी में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया।
बेटी की थी चाहत
भारती ने अक्सर यही कहा कि वो बेटी को जन्म देना चाहती हैं। उन्होंने हर प्लेटफॉर्म पर यही बोला कि अब बस उनके घर बेटी आ जाए तो परिवार पूरा हो जाए। हालांकि, भारती की ये चाहत पूरी नहीं हो पाई। पर बेटे के जन्म से पूरा परिवार खुशियां मना रहा है।
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की चल रही थी शूटिंग
बता दें कि भारती इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में नजर आ रही थीं। वो इस शो में होस्ट हैं। ये एक कुकिंग शो है, जिसमें हंसी-मजाक के साथ खाना बनाया जाता है। शो में एल्विश यादव से लेकर कृष्णा अभिषेक, तेजस्वी प्रकाश और जन्नत जुबैर सहित कई स्टार्स हैं।