इंडिगो संकट पर आज आ सकती है डीजीसीए की जांच रिपोर्ट, कार्रवाई की तैयारी में अधिकारी

नई दिल्ली: इंडिगो संकट के बाद बनी डीजीसीए की कमिटी की जांच रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि रिपोर्ट पर गौर करने के बाद विस्तृत और सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने क्राइसिस के बाद जांच के लिए चार सदस्यीय कमिटी बनाई थी। इस महीने की शुरुआत में इंडिगो की हजारों फ्लाइट्स कैंसिल हो गई थी जिसके कारण लाखों पैसेंजर्स को भारी दिक्कत हुई।

इस महीने की शुरुआत में परिचालन संबंधी परेशानियों के मद्देनजर विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो के विंटर शेड्यूल में 10 फीसदी की कटौती की है अधिकारी ने कहा, हम इस पर लगातार काम करते रहेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सुनिश्चित करने की कोशिश जारी है कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो। इससे पहले इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा था कि विमानन कंपनी पूरे संकट समीक्षा कर रही है।

Spread the love