राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिले के युवाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

मोहला। राजनांदगांव में 12 से 14 दिसंबर 2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के युवाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से खिलाड़ी शामिल हुए थे।

अंबागढ़ चौकी स्थित द फिटनेस पाठशाला जिम के खिलाडिय़ों ने कोच शाहरुख खान के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक अर्जित किए। इनमें 2 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक एवं 3 कांस्य पदक के साथ-साथ बेस्ट टीम अवार्ड भी शामिल है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों में भूपेन्द्र, गजेंद्र, खुशी, बिलाल, आनिया, निखिल, पंकज, साहिल एवं नमन शामिल रहे।इस उपलब्धि पर आज कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। कलेक्टर ने सभी खिलाडिय़ों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि युवाओं की यह उपलब्धि जिले के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी इसी तरह मेहनत और अनुशासन के साथ खेल क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।खिलाडिय़ों ने जानकारी दी कि 18 दिसंबर को अंबागढ़ चौकी में जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Spread the love