नए साल की शुरुआत के साथ ही भोपाल के वन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे। शहर के पास स्थित रातापानी टाइगर रिजर्व और राजधानी के वन विहार ने पर्यटकों को बाघों ने अपनी ओर खींचा है।
वन विहार में नए साल के मौके पर एक ही दिन में 6,858 पर्यटक पहुंचे, जो अब तक का सर्वाधिक एकदिवसीय आंकड़ा है। वन विहार के डायरेक्टर विजय कुमार के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पहुंचे और वन्यजीवों को करीब से देखने का आनंद लिया।
पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र जूनागढ़ से लाया गया सिंह जोड़ा रहा, जिसने हाल ही में केनाइन डिस्टेंपर वायरस को मात दी है। वन विहार की डिप्टी डायरेक्टर रूही हक ने बताया कि सिंह के बाड़े में विशेष इंतजाम किए गए हैं।
उसकी सेहत और गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए बांस से बना विशेष रैंप तैयार किया गया है, जिस पर सिंह का शान से बैठना और टहलना पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रहा है। कई लोग लंबे समय तक उसके मूवमेंट को निहारते नजर आए।
रातापानी: बाघों ने बढ़ाया रोमांच, सभी 10 गाड़ियां बुक रातापानी टाइगर रिजर्व में बाघों की मौजूदगी ने पर्यटकों का उत्साह और बढ़ा दिया है। सीमित संख्या में सफारी संचालन के चलते यहां 5 जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है। यह पहली बार है जब रिजर्व की सभी 10 सफारी गाड़ियां लगातार कई दिनों से पूरी तरह बुक हैं। नियंत्रित प्रवेश और सीमित सीटों के बावजूद पर्यटकों ने बाघों के साथ अन्य वन्य प्राणियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का रोमांचक अनुभव लिया।