वन विकास निगम ने दो ट्रैक्टर और सागौन की लकड़ी की जब्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम ने वन की अवैध कटाई, अतिक्रमण और अवैध उत्खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी परियोजना मंडलों में नियमित निरीक्षण और संयुक्त गश्त तेज कर दी है। प्रबंध संचालक के निर्देशानुसार दिन-रात की गश्त से वन सुरक्षा में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

इसी कड़ी में कोटा परियोजना मंडल, बिलासपुर की टीम ने गश्त के दौरान दो बड़ी कार्रवाइयाँ कीं। तेंदुआ परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक P-128 में गश्ती दल के पहुंचते ही आरोपी सागौन के चार लठ्ठे (0.149 घन मीटर) छोड़कर फरार हो गए। लकड़ी जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं, कोटा परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक RF-172 में नाले से अवैध रेत व मिट्टी उत्खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को घेराबंदी कर जब्त किया गया।

जब्त वाहनों में ट्रैक्टर क्रमांक CG-04DT-8490 (महिंद्रा, लाल रंग) चालक/स्वामी बुधराम सिंह मरकाम तथा जॉन डियर (हरा) चालक/स्वामी ओमप्रकाश मरावी, दोनों निवासी सरईपाली शामिल हैं। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 1(ख) के तहत प्रकरण दर्ज कर वाहनों को राजसात हेतु प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

यह कार्रवाई क्षेत्रीय महाप्रबंधक अभिषेक सिंह और मंडल प्रबंधक सत्यदेव शर्मा के मार्गदर्शन में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी वैभव साहू के नेतृत्व में की गई। प्रबंध संचालक श्री प्रेम कुमार ने टीम की सराहना करते हुए वन सुरक्षा में सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

Spread the love