छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का बुधवार को चौथा दिन है। आज की कार्यवाही में प्रश्नकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप अपने-अपने विभागों से जुड़े सवालों के जवाब देते नजर आ सकते हैं। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी सदन में विभागीय प्रश्नों का उत्तर देंगे।विधानसभा की कार्यवाही के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा पत्रों को पटल पर रखे जाने की संभावना है। इसके अलावा विधायक लखेश्वर बघेल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से मक्का खरीदी में हुई अनियमितताओं का मुद्दा उठा सकते हैं। सत्ता पक्ष के विधायक अजय चंद्राकर और धर्मजीत सिंह प्रदेश में नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़ी बढ़ती घटनाओं को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं।आज के एजेंडे में याचिकाओं की प्रस्तुति, शासकीय विधि विधेयकों पर चर्चा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन भी शामिल है। साथ ही राष्ट्रगीत वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशेष चर्चा किए जाने की भी संभावना है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे। वे सुबह 10:15 बजे अपने निवास से विधानसभा के लिए रवाना होंगे और सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक सत्र की कार्यवाही में भाग लेंगे।

Spread the love