बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया के सुल्तानपुर, भोजपुरवा और आसपास के गांवों में सरयू नदी के कटान से तबाही मची है। इस साल सुल्तानपुर में 600 बीघा और भोजपुरवा में 500 बीघा उपजाऊ जमीन नदी में समा चुकी है। कई किसानों की फसलें बह गईं। शुक्रवार को सांसद रमाशंकर राजभर ने क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें छह सूत्री मांग पत्र सौंपा और प्रशासनिक लापरवाही पर आक्रोश जताया।
ग्रामीणों ने बताया कि खादीपुर गांव में बना स्पर कटान रोकने में नाकाम रहा है। कटान की रफ्तार बढ़ती जा रही है, जिससे गांव खतरे में हैं। उन्होंने सुल्तानपुर में तत्काल मजबूत स्पर निर्माण की मांग की ताकि गांवों को बचाया जा सके। सांसद ने मौके से ही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और अधिशासी अभियंता संजय मिश्रा से फोन पर बात कर नए स्पर के लिए प्रस्ताव तैयार करने और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।