नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 328 अंक और निफ्टी में 104 अंक का फायदा दर्ज किया गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 328.72 अंक यानी 0.40 फीसदी बढ़कर 82,500.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह चढ़कर 82,654.11 पर पहुंच गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 103.55 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 25,285.35 अंक पर बंद हुआ।
निवेशकों ने वैश्विक संकेतों और घरेलू आर्थिक वृद्धि की मजबूत बुनियाद पर भरोसा जताया। शुरुआती कारोबार में थोड़ी सुस्ती दिखी, क्योंकि कई निवेशक अपनी पोजीशन को लेकर सतर्क थे।
कमजोर शुरुआत
सेंसेक्स गुरुवार को 82,172.10 अंक पर बंद हुआ था। यह 82,075.45 अंक पर कमजोर खुला। शुरू में बाजार में मुनाफावसूली का बोलबोला था। निवेशकों की तेज बिकवाली के झोंके में एक समय यह गोता लगाकर 82,072.93 अंक तक चला गया था। हालांकि, अंतिम कारोबारी घंटों में तेजड़ियों ने वापसी की। इनकी लिवाली के चलते सेंसेक्स 82,654.11 अंक के ऊंचे स्तर तक जा पहुंचा।