नई दिल्ली: जब भी नेटवर्क मार्केटिंग का नाम आता है, दिमाग में सोशल मीडिया पर बनते फनी वीडियो और मीम सामने आ जाते हैं। हाल में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रवि शर्मा नाम का एक शख्स महीने में 100 करोड़ रुपये कमाने का दावा करता है। हालांकि बाद में रवि शर्मा के कई दूसरे वीडियो भी वायरल हुए। नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस कैसा भी हो, लेकिन एक दिग्गज ने इसे अमीर बनने का रास्ता बताया है।
रिच डैड पुअर डैड किताब के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) का कहना है कि जब दुनिया की अर्थव्यवस्था गिर रही है, ऐसे में अमीर बनने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से जुड़ें। कियोसाकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वे कारण भी बताए हैं जिस वजह से नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस आपको अमीर बनाएगा।
पोस्ट में बताए 5 कारण
कियोसाकी ने पोस्ट में लिखा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लाखों नौकरियां खत्म कर देगा। वकील, डॉक्टर, एक्टर, बड़े-बड़े स्टार्स… किसी को भी एआई आसानी से बदल सकता है। उन्होंने बताया कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस आपको एक सफल बिजनेस चलाने की जरूरी बातें सिखाता है। कियोसाकी ने अपनी पोस्ट में ऐसी 5 स्किल्स का जिक्र किया है जिन्हें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से सीखा जा सकता है। ये इस प्रकार हैं
आने वाली हैं मुश्किलें
कियोसाकी ने पोस्ट के आखिर में लिखा है कि उनका तीसरा सबक है कि कैसे दुनिया की अर्थव्यवस्था गिरने और लाखों लोगों के गरीब होने के बावजूद आप अमीर बन सकते हैं। वह लिखते हैं कि आप दूसरों को भी अमीर बनाने की ताकत हासिल करेंगे। अपना ख्याल रखें। आने वाला समय मुश्किलों भरा है।