3 घंटे में दूर की 400 परिवारों की परेशानी:दो माह से चोक थी सीवेज लाइन, 22 फीट गहरे गड्‌ढे में उतरकर ईई ने की सफाई

रोहित नगर में दो महीने से चोक पड़ी सीवेज लाइन निगम के कर्मचारी साफ नहीं कर सके तो गुरुवार को एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (ईई) आरके त्रिवेदी खुद 22 फीट गहरे सीवेज के गड्‌ढे में उतरे। नीचे जाने के लिए उन्होंने करीब 2 घंटे तक ड्रिलिंग कराई। ​

फिर करीब एक घंटे तक नीचे रहकर लाइन को खुद साफ किया। लाइन के अंदर बड़ी संख्या में बोरियां फंसी ​थीं। इस वजह से करीब 400 परिवार सीवेज की समस्या से जूझ रहे थे। कर्मचारियों ने कई बार लाइन साफ की, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ तो ईई गुरुवार को खुद यहां पहुंचे।

दो दिन में बनेगा चैंबर

त्रिवेदी ने नीचे जाने के बाद कैमरे की मदद से लाइन के अंदर का दृश्य देखा। उन्होंने बताया कि यहां चैंबर न होने की वजह से लाइन बार-बार चोक हो रही थी। अब नया चैंबर बनाया जा रहा है, जिससे भविष्य में समस्या नहीं होगी। दो दिन में यहां चैंबर बन जाएगा।

Spread the love