पहले दिन 100 करोड़ पार’द राजा साब’, प्रभास के सामने डायरेक्टर की फीस भी मामूली

पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ काफी धूम धड़ाके के साथ रिलीज हुई है। फिल्म ने पहले दिन ही इसने रेकॉर्ड कमाई कर डाली है। इस फिल्म ने ओपनिंड डे पर ही दुनिया भर में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर इस साल आनेवाली फिल्मों के लिए एक मील का पत्थर तैयार कर दिया है। हालांकि, इसी के साथ एक सच ये भी है कि क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं। फिल्म की कहानी के साथ-साथ डायरेक्शन, एडिटिंग और हैवी वीएफएक्स में छिपती कलाकारों की कला के साथ-साथ सबसे अधिक सवाल प्रभास की फिल्म सिलेक्शन पर उठ रहे हैं। खैर, 400-450 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म के लिए कलाकारों की फीस की भी काफी चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं किनकी झोली में कितने करोड़ रुपये आए हैं।

मारुति निर्देशित फिल्म ‘द राजा साब‘ की रिलीज का इंतजार फाइनली इस गुरुवार को खत्म हुआ जब इसे पेड स्क्रीनिंग के साथ रिलीज किया गया। यकीनन फिल्म की कहानी ‘बाहुबली’ नहीं निकली और सिनेमाघरों से क्रिटिक्स लगभग निराश होकर निकले। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले ही दिन 100.90 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है।

प्रभास की ‘द राजा साब’ की क्या है कहानी

फिल्म की कहानी राजू यानी राजा साब (प्रभास) की है जो अपनी दादी गंगा मां (जरीना वहाब) के साथ किसी गांव में रहता है। वो हमेशा देखता है कि उसकी दादी अक्सर उसके दादा कनकराजू (संजय दत्त) को अक्सर याद करती है, जो कि एक चोर की तलाश में गए तो थे लेकिन फिर कभी वो लौटकर नहीं आए। एक दिन राजू को अचानक पता लगता है कि उसके दादा हैदराबाद में हैं लेकिन जब वो वहां पहुंचता है तो उसका सामना एक अजीब और खौफनाक हकीकत से होता है। उसे पता चलता है कि उसकी दादी देवनगर साम्राज्य की राजकुमारी हैं। अब उसके सामने दादी और दादा से जुड़ी जो पहेली है उसे सुलझाने वो एक घने जंगल में जाता है जहां वो अपने दादा की भुतहा हवेली में पहुंचता है। ये कहानी दर्शकों को बांधने में वैसी कामयाब नहीं दिख रही लेकिन पहले दिन की कमाई ने मेकर्स से लेकर फैन्स तक में जोश भर दिया है। फिल्मों के कलाकार की फीस की करें तो इस फिल्म के लिए प्रभास को भारी भरकम रकम दी गई है।

प्रभास को ‘द राजा साब’ के लिए कितनी मिली फीस

न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास को ‘द राजा साब’ के लिए 100 करोड़ रुपये मिले हैं। हालांकि, ऐसी चर्चा रही है कि प्रभास अपनी फिल्मों के लिए 150 करोड़ रुपये फीस लेते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने इस हॉरर कॉमेडी के लिए अपनी फीस में कटौती करने का फैसला किया। अब ये किसी हद तक जायज भी लग रहा है।

‘द राजा साब’ के लिए संजय दत्त को ‘धुरंधर’ से कम फीस

वहीं टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त को फिल्म में कनकराजू की भूमिका मिली है। कहा गया है कि इस फिल्म के लिए संजय को 5 करोड़ रुपये मिले जो ‘धुरंधर’ में मिली फीस से कम है। बता दें कि संजू बाबा ने ‘धुरंधर’ के लिए 8-10 करोड़ रुपये की फीस ली है।

बोमन ईरानी से लेकर मालविका मोहनन की कितनी फीस

फिल्म में अहम भूमका निभा रहे बोमन ईरानी को 1 करोड़ रुपये मिलने की बात सामने आई है। इसी के साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस में से एक मालविका मोहनन को कथित तौर पर 2 करोड़ रुपये मिले। निधि अग्रवाल को 1.5 करोड़ रुपये बतौर फीस मिलने की खबर है और रिद्धि कुमार को भी ‘द राजा साब’ के लिए 1 करोड़ रुपये मिलने की अटकलें हैं।

डायरेक्टर को ‘द राजा साब’ के लिए कितनी फीस मिली

यहां ये भी बता दें कि कुछ समय पहले फिल्म के डायरेक्टर मारुति ने ग्रेट आंध्र को बताया था कि उन्हें इस फिल्म पर 3 साल काम करने के लिए 18 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।

प्रभास की अपकमिंग फिल्म कौन

प्रभास की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो संदीप रेड्डी वांगा की पुलिस एक्शन ड्रामा फिल्म ‘स्पिरिट’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभास एक गुस्सैल पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय अपराध गिरोह का सफाया करना होता है। फिल्म में तृप्ति डिमरी उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज भी हैं।

Spread the love