रणवीर सिंह की स्पाई-एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार शुरुआत की है। ओपनिंग डे पर देश में 27 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई हुई है, जिसने इस फिल्म से उम्मीदें बढ़ा दी हैं। मजेदार बात यह है कि डायरेक्टर आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ के सीवक्ल यानी ‘धुरंधर पार्ट 2’ की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। 3 घंटे 34 मिनट के लंबे रनटाइम के बाद फिल्म में एक पोस्ट क्रेडिट सीन है, जहां सीक्वल फिल्म की कहानी की झलक दिखाई जाती है। साथ ही बताया जाता है कि यह तीन महीने बाद मार्च 2026 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। यकीनन मेकर्स की चाहत यही है कि दर्शकों में अभी से अगली फिल्म के लिए हाइप बनाई जाए। लेकिन दिलचस्प बात यह है ‘धुरंधर पार्ट 2’ का सामना बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसी फिल्म से होगा, जिसके आस पास फटकने से भी सब कतरा रहे हैं। ये फिल्म KGF फेम यश की ‘टॉक्सिक’ है।
‘धुरंधर‘ के पोस्ट क्रेडिट में बताया जाता है कि इसका सीक्वल ‘धुरंधर पार्ट 2’ अगले साल 19 मार्च, 2026 को थिएटर में रिलीज होगी। आदित्य धर और जियो स्टूडियोज ने इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया है, जो त्योहार में कमाई को ध्यान में रखते हुए अच्छा फैसला है। खास बात यह है कि 19 मार्च को ही गुड़ी पड़वा भी है, जो महाराष्ट्र के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। ऐसे में मेकर्स की चाह हॉलिडे रिलीज से बंपर कमाई का है। लेकिन क्या वाकई ऐसा होगा, क्योंकि 2022 में KGF Chapter 2 के रिलीज के बाद से ही यश के दुनियाभर के फैंस को ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फोर ग्रोन अप्स’ का इंतजार है।
‘टॉक्सिक’ भी पीरियड गैंगस्टर फिल्म, यश संग 5 हीरोइन
यश की ‘टॉक्सिक’ और ‘धुरंधर पार्ट 2’ दोनों का जॉनर कमोबेश खूंखार एक्शन है। यश की फिल्म एक पीरियड गैंगस्टर फिल्म है, जिसे डायरेक्टर गीतू मोहनदास और यश ने मिलकर लिखी है। फिल्म में फैंस के चहेते ‘रॉकी भाई’ यश के साथ 5 हसीनाएं हैं। इनमें नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी और रुक्मिणी वसंत हैं। जबकि अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर जैसे कलाकार भी हैं। KGF के बाद जिस तरह यश की पॉपुलैरिटी बढ़ी है, और जिस तरह 3 साल बाद वह पर्दे पर लौट रहे हैं, जानकार ‘टॉक्सिक’ को बॉक्स ऑफिस पर अभी से सूनामी मानकर चल रहे हैं।
‘धुरंधर पार्ट 2’ में दिखेगा असली तूफान
दूसरी ओर, कहानी के लिहाज से आदित्य धर की ‘धुरंधर’ का पहला पार्ट तूफान के आने से पहले की कवायद है। असल हाई-ऑक्टेन एक्शन और रोमांच इसके सीक्वल में ही दिखने वाला है, जब रणवीर सिंह का किरदार हमज़ा पाकिस्तान के ल्यारी पर राज भी करेगा और दुश्मन पड़ोसी के नापाक इरादों को तबाह भी। सीक्वल फिल्म की जो झलक पोस्ट क्रेडिट में दिखेगी है, उसमें साफ इशारा है कि अब बारी हिंदुस्तान के जख्मों का ‘बदला’ लेने की है। फिल्म में संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन की वापसी होगी। जबकि हमज़ा के किरदार के बनने की कहानी भी दिखाई जाएगी।
‘टॉक्सिक’ Vs ‘धुरंधर पार्ट 2’, स्क्रीन्स को लेकर होगी लड़ाई
ईद पर रिलीज किसी भी फिल्म की बंपर कमाई की गारंटी होती है। साथ में गुड़ी पड़वा की छुट्टी इसे और अहम बना देती है। आम तौर पर हर साल ईद पर सलमान खान की फिल्में रिलीज होती हैं। लेकिन 2026 में ऐसा नहीं हो रहा है। अब 19 मार्च 2026 की रिलीज डेट का मतलब है कि ‘धुरंधर’ और ‘टॉक्सिक’ में पूरे भारत में स्क्रीन को लेकर लड़ाई होगी। जाहिर है कि KGF 2 के बाद हिंदी के दर्शकों की चाह को देखते हुए एग्जीबिटर्स ‘टॉक्सिक’ को हिंदी पट्टी में भी अधिक से अधिक शोज देना चाहेंगे। साथ ही दो हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्मों का एकसाथ रिलीज होना, सिनेमा के सबसे कमाऊ जॉनर के लिहाज से भी बहुत अहम हो जाता है।
ईद पर 19-20 मार्च को 4 बड़ी फिल्में हो रहीं रिलीज,
यहां एक और बात ध्यान देने लायक है। ‘टॉक्सिक’ पैन इंडिया फिल्म है। यानी इसे हिंदी के साथ ही साउथ के सिनेमाघरों में भी बड़ी रिलीज मिलेगी। दूसरी ओर, एक दिन बाद ही 20 मार्च 2026 को अजय देवगन की ‘धमाल 4’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा अदिवी शेष की ‘डकैत’ भी पहले 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही थी, लेकिन अब 19 मार्च 2026 को ही आएगी। यानी स्क्रीन्स की लड़ाई और बढ़ेगी।