शुरू होने वाला है बाघ गणना का दूसरा चरण:रातापानी सहित प्रदेश के नए टाइगर रिजर्व में पहली बार होगी बाघों की गिनती

वर्ष 2026 की बाघ गणना का दूसरा चरण नवंबर के दूसरे पखवाड़े से शुरू होने वाला है। इसमें प्रदेश में नए बने डॉ. विष्णु वाकणकर रातापानी टाइगर रिजर्व, रानी दुर्गावती नौरादेही टाइगर रिजर्व और माधव टाइगर रिजर्व में पहली बार बाघों की गणना की जाएगी।

पहली बार टाइगर रिजर्व के साथ सेंचुरी, संरक्षित व सामान्य वन क्षेत्रों को भी गणना में शामिल किया जा रहा है। इस बार ये गणना पूरी तरह पेपरलेस होगी। सामान्य वन क्षेत्रों में लगातार बढ़ी बाघ गतिविधियों के कारण इस बार बाघ मित्र और ग्राम वन समितियों को भी शामिल किया गया है। पहली बार बाघों के साथ तेंदुआ, जंगली हाथी, भारतीय बायसन (गौर) और अन्य बड़े मांसाहारी जीवों की गिनती भी होगी।

इस बार पूरी तरह पेपरलेस सर्वे

अब तक फॉर्म भरकर भेजा जाता था, इस बार वनकर्मी एम-स्ट्राइप एप के नए वर्जन पर सभी डेटा मौके पर दर्ज करेंगे। मल, खरोंच, पगमार्क, शिकार के अवशेष जैसे साक्ष्य जीपीएस लोकेशन सहित एप में अपलोड किए जाएंगे। हर वनकर्मी तीन दिन नेचर ट्रेल और तीन दिन ट्रांजेक्ट लाइन में डेटा इकट्ठा करेगा। 2,000 से अधिक कैमरा ट्रैप लगेंगे।

पिछली गणना में रातापानी लैंडस्केप में मिले थे 96 बाघ 2022 की गिनती में रातापानी लैंडस्केप में कुल 96 बाघ दर्ज हुए थे, जिनमें 45 बाघ आज के टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सक्रिय मिले। इस बार टाइगर रिजर्व में 70 से अधिक और लैंडस्केप में 150 से अधिक बाघों की उपस्थिति प्रमाणों के आधार पर अनुमानित है।

2014 में प्रदेश में 308 बाघ थे जो 2022 में बढ़कर 785 हो गए। प्रदेश की बाघ वृद्धि दर 12.12 फीसदी रही, जो राष्ट्रीय औसत 6-7 फीसदी से लगभग दोगुनी है। वन विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि इस बार संख्या एक हजार से अधिक होगी।

कई चरणों में पूरी होगी गणना

मास्टर ट्रेनर और मैदानी अमले का प्रशिक्षण (पूरा हो चुका)। { कैमरा ट्रैप सेटिंग। { नेचर ट्रेल और ट्रांजेक्ट लाइन पर डेटा कलेक्शन। { कैमरा ट्रैप विश्लेषण। {डब्ल्यूआईआई द्वारा सभी एप डेटा का परिणाम विश्लेषण।

मप्र के जंगल बाघों के लिए अनुकूल

मध्य प्रदेश के जंगल बाघों के लिए सर्वाधिक अनुकूल पाए गए हैं। 2014 से 2022 के बीच 477 बाघ बढ़े हैं। 2026 की गणना वैज्ञानिक पद्धति से की जाएगी।

-शुभरंजन सेन, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ


Spread the love