सुबह ब्रेन हेमरेज से बेटे ने तोड़ा दम, सुनते ही चीखकर रोई मां हुई बेहोश, फिर हुआ जो उसे जानकर कलेजा चीर जाएगा

कौशांबी: यूपी के कौशांबी में बेटे की मौत की जानकारी का सदमा न सह पाने से मां की भी मौत हो गई है। बेटा ब्रेन हैमरेज की बीमारी का 10 दिनों पहले से प्रयागराज के निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था। शनिवार की सुबह 6 बजे बेटे की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने घटना की जानकारी माता-पिता को दिया। जिसकी जानकारी होते ही दहाड़े मार-मार कर रोने लगी और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

कडाधाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज में बेटे की मौत की खबर सुनकर मां की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। बेटा प्रयागराज के अस्पताल में 10 पहले से ब्रेन हैमरेज की बीमारी से जिंदगी मौत से जूझ रहा था। शनिवार की भोर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी खबर सुनते ही मां दहाड़े मारकर रोने लगी और कुछ ही देर बाद वह अचेत हो गई। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां बेटे की हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

देवीगंज बाजार निवासी नन्द किशोर अग्रहरि जो बीज व्यवसाई है। बीज बिक्री का कारोबार करके वह अपने दो बेटे बहू के परिवार का भरण पोषण करता था। बडा बेटा हरिश्चन्द्र अग्रहरि (45) जो 5-6वर्ष पहले प्रयागराज में भी एक किराना की दूकान खोल रखा था। जब कि छोटा बेटा गुड्डू पिता के कारोबार में सहयोग करता था। 10 दिनों पहले बडा बेटा हरिश्चन्द्र बे्रन हैमरेज का शिकार हो गया और उसे गंभीर हालत में प्रयागराज के फिनिक्स हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।शनिवार की सुबह 6 बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। जिसकी खबर परिजनों द्वारा पैतृक घर देवीगंज में रह रही माता-पिता को दी गई। जिसे सुनकर मां दहाडे मार- मारकर रोने लगी। जो अचानक अचेत हो गई। परिजनों ने पानी का छिडकाव किया लेकिन उसे होस नही आया और उसे इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

मां- बेटे की मौत की जानकारी से पूरा देवीगंज में सन्नाटा पसर गया और परिजनों में कोहराम मच गया है कोतवाली प्रभारी कडाधाम धीरेन्द्र सिंह ने बताया, घटना के संबन्ध में जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई की जा रही है।
Spread the love