शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक से अधिक गिरा, जानिए कारण

नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट में आज लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट दिख रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 600 अंक से अधिक गिरावट आई है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स 25,800 से नीचे आ चुका है। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 711.55 अंक यानी 0.84% की गिरावट के साथ 84,391.14 अंक पर खिसक गया। निफ्टी 200.90 अंक यानी 0.77% की गिरावट के साथ 25,759.65 अंक पर ट्रेड कर रहा था। शेयर मार्केट में क्यों आई गिरावट?

निवेशक सतर्क हैं क्योंकि वे 10 दिसंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हफ्तों से ब्याज दरों को लेकर बदलती उम्मीदों के कारण इस बैठक का महत्व और बढ़ गया था। हालांकि ज्यादातर व्यापारी 25 बीपीएस कटौती की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन खुदरा निवेशक किसी भी आश्चर्य से बचने के लिए अपनी पोजीशन कम कर रहे हैं।

विदेशी निवेशकों की निकासी

अगर फेड दरें नहीं घटाता है, तो डॉलर और मजबूत हो सकता है। इससे पहले से ही कमजोर रुपये और लगातार विदेशी निवेश की निकासी से जूझ रहे भारतीय शेयर बाजार पर और दबाव आ सकता है। मंगलवार को एशियाई बाजारों में भी नरमी देखी गई, जिसने भारतीय शेयर बाजार के सतर्क रुख को और बढ़ा दिया। विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली ने भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बढ़ाया।सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगभग 656 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,542 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर बाजार को सहारा दिया। पिछले दो महीनों में यह निकासी तेजी से बढ़ी है। FIIs ने दिसंबर में अब तक लगभग 6,618 करोड़ रुपये निकाले हैं, जबकि नवंबर में उन्होंने 11,592 करोड़ रुपये निकाले थे।

Spread the love