कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर फाइनली आज गुरुवार को रिलीज हो चुका है। करीब 3 मिनट 21 सेकंड के इस ट्रेलर में कार्तिक आर्यन के बिंदास अंदाज से होता है जिसे न तो बीते कल में इंटरेस्ट है और न ही आनेवाले कल के लिए वो परेशान होकर जीना चाहता है। वो सिर्फ आज में यकीन करता है। ट्रेलर में अनन्या पांडे की एंट्री होती है, जो फिल्म में एक राइटर के रोल में दिख रही हैं।
इस ट्रेलर में जहां सारी झलकियां देखी-दिखाई सी नजर आ रही, वहीं बीच-बीच में अनन्या को इम्प्रेस करने के लिए जिस तरह के पंच लाइन मारते हैं उसे सुनकर वो हर बार मुंह बनाती हैं। ट्रेलर में विदेशों के खूबसूरत लोकेशंस, और शानदार नजारे हैं। हालांकि, डांस-गाना , मजाक-मस्ती के बीच आखिर में कुछ इमोशनल झलकियां भी हैं जिसमें जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं।
वो मोड़ आता है जहां उन्हें अलग होने की नौबत आ जाती
इस अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के ट्रेलर में रोमांस और कॉमेडी के बीच दोनों में नोक-झोंक भी दिखती है। शुरुआत में हर बात पर चिढ़ने वाली अनन्या आखिरकार कार्तिक के प्यार में पड़ जाती है। दोनों के बीच रोमांस भी दिखता है लेकिन फिर वो मोड़ आता है जहां उन्हें अलग होने की नौबत आ जाती है। कार्तिक इसके लिए तैयार हो जाते हैं और कुछ इमोशनल डायलॉग भी मारते दिखते हैं। फिल्म में हैप्पी एंडिंग मोमेंट हैं जो अक्सर धर्मा प्रॉडक्शन की फिल्मों में आप देखते आए हैं।
25 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म
समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। ये इस साल क्रिसमस पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के ट्रेलर को देख जहां कुछ लोगों ने कहा है कि – ये कार्तिक की नंबर वन फिल्म बनेगी वहीं कुछ ने कहा है- फिल्म में सीरियस सोशल मेसेज है जिसके लिए हमारा समाज तैयार नहीं। कुछ ने तो ये भी कहा है- कार्तिक आर्यन और अनन्या के ये फिल्म बेस्ट होगी।