कोहली के ‘तूफानी’ शॉट्स से अंपायर ने बचाई जान, 15 साल बाद दिल्ली के लिए किंग का कोहराम

नई दिल्ली: विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें किंग क्यों कहा जाता है। आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रनों की उनकी तूफानी पारी न केवल रनों के लिहाज से बड़ी थी, बल्कि मैदान पर उनके शॉट्स की ताकत ने अंपायर और साथी खिलाड़ियों तक को हैरान कर दिया। बीसीसीआई द्वारा जारी इस पारी के हाइलाइट्स वीडियो में कोहली का वही पुराना आक्रामक अंदाज नजर आया, जिसने सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर राज किया है।

दिल्ली की जर्सी में 15 साल बाद विराट वापसी

विराट कोहली करीब डेढ़ दशक के लंबे अंतराल के बाद अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए मैदान पर उतरे। बुधवार को बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली के सामने 299 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था। कोहली ने इस दबाव को अपना हथियार बनाया और मात्र 101 गेंदों पर 131 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने न केवल लक्ष्य को आसानी से हासिल किया, बल्कि पूरे मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी। कोहली ने शुरुआत से ही गेंदबाजों पर दबाव बनाया और केवल 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जबकि 83 गेंदों में वह अपने शतक तक पहुंच गए।

सीधे शॉट्स की रफ्तार और अंपायर का बचाव

इस पारी का सबसे रोमांचक हिस्सा कोहली के वे सीधे ड्राइव थे, जिनकी रफ्तार ने मैदान पर मौजूद हर शख्स को डरा दिया। कोहली के कुछ शॉट इतने जोरदार थे कि नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े अंपायर को खुद को बचाने के लिए कई बार झुकना पड़ा। एक मौका तो ऐसा भी आया जब गेंद अंपायर के सिर के बेहद करीब से गुजरी। केवल अंपायर ही नहीं, बल्कि दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज नीतीश राणा भी गेंद की गति देखकर दंग रह गए और उन्हें भी अपनी सुरक्षा के लिए नीचे झुकना पड़ा, भले ही गेंद उनसे थोड़ी दूर थी। कोहली की पारी में कुल 14 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

Spread the love