युवक ने वीडियो में चाकू से दी धमकी

रायपुर  गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होने वाली बात पुरानी हो चली है। ऐसा इसलिए क्योंकि शातिर युवक ऑनलाइन चाकू मंगवाकर लोगो को धमका रहे है और धमकाने का वीडियों बनवाकर सोशल मीडिया में अपलोड भी कर रहे है। इस वारदात के सामने आने के बाद पुलिस के उन दावों की भी पोल पुरी तरह से खुलती है जिसे पुलिस पिछले दिनो दावे करती नजर आ रही थी कि ऑनलाइन हथियार सप्लाई करने वाली कंपनियों पर पुरी तरह से नकेल कस दी है।

एकबार फिर डीडी नगर थाना इलाके के चंगोराभांठा महादेव तालाब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक दूसरे युवक को अपने पैर छूने को कहता है और उसे चाकू से हमला करने की धमकी देता नजर आ रहा है। यह वीडियो इस बात का संकेत है कि ऑनलाइन प्लेटफार्मों और सोशल मीडिया पर नाबालिग और युवा अपराधियों की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है।

जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन वेबसाइटों पर विभिन्न प्रकार के धारदार और डिजाइनर चाकू आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। पुलिस लगातार इस कारोबार पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन पूरी तरह से इसे बंद नहीं किया जा सका है।

इसी के परिणामस्वरूप कुछ अपराधी और नाबालिग व्यक्ति सोशल मीडिया पर अपराध से संबंधित वीडियो अपलोड कर अपने आप को हावी दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के वीडियो न केवल बच्चों और युवाओं के बीच हिंसा की प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि यह समाज में भय और असुरक्षा की स्थिति भी पैदा कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love