शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। यह तेजी भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नरम रुख अपना और हालिया रेगुलेटरी रिफॉर्म की उम्मीदों से देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 223.86 अंक या 0.27% की तेजी के साथ 81,207.17 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 57.96 अंक या 0.23% की मजबूती के साथ 24,894.25 के लेवल पर बंद हुआ।
जानकारों का कहना है कि बाजार में उदार मौद्रिक नीति, मानसून सीजन और फेस्टिव डिमांड रिकवरी से पॉजिटिव मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है।
एक्सपर्ट व्यू
LKP सिक्योरिटीज में टेक्निकल एनालिस्ट वात्सल भुवा ने कहा, निफ्टी इंडेक्स ने शुक्रवार के सत्र में अपनी मजबूती जारी रखी, जो अपने शॉर्ट-टर्म रजिस्टेंस लेवल से ऊपर एक आत्मविश्वासपूर्ण समापन के बाद हुआ। इंडेक्स ने अपने 100-डे EMA 24,750 के पास महत्वपूर्ण सपोर्ट हासिल किया और 50-डे EMA के आसपास एक मजबूत समापन के साथ खत्म हुआ।