रायपुर में डॉक्टर के घर चोर पकड़ाया

रायपुर। डॉक्टर के घर चोर पकड़ाया है, जानकारी के मुताबिक मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि एक लड़का डॉक्टर के घर में घुसकर कार चोरी करने की फ़िराक में था। जिसका CCTV भी सामने आया है।

सड्डू सेक्टर 04 निवासी डॉक्टर ने इसकी शिकायत थाने में की है, पकड़ने के बाद शातिर चोर को मोहल्ले के निवासियों ने खंबे से बांधकर रखा था, सूचना पर विधानसभा थाने से पुलिस टीम पहुंची और गिरफ्तार कर ले गई। चोर ने अपना बताया बिहार निवासी रौनक मिश्रा बताया। फ़िलहाल पूछताछ जारी है।

Spread the love